Rajsamand: श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा की MP सीएम से मुलाकात, प्रभु का प्रसाद भेंट किया
Rajsamand News: पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा के तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव को श्रीजी प्रभु का प्रसाद भी भेंट किया।
विस्तार
राजसमंद में पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने अपने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। यह सौजन्य भेंट मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुई, जहां दोनों के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विषयों पर गहन संवाद हुआ।
यह भी पढ़ें- लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विशाल बावा का स्वागत कर पुष्टिमार्ग की परंपराओं और श्रीनाथजी मंदिर की महिमा के विषय में जानकारी ली। इस दौरान विशाल बावा ने उपरना ओढ़ाकर और श्रीजी प्रभु का प्रसाद भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया।
84 बैठक और पृथ्वी परिक्रमा की जानकारी साझा की
भेंटवार्ता के दौरान विशाल बावा ने मुख्यमंत्री से पुष्टिमार्ग के आध्यात्मिक पक्ष, 84 बैठक जी के महत्व तथा आचार्य चरण द्वारा की गई पृथ्वी परिक्रमा जैसे ऐतिहासिक तथ्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पुष्टिमार्ग जनमानस को भक्ति, समर्पण और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करता है। इस दौरान विशाल बावा ने सीएम यादव को नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पधारने का आमंत्रण भी दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर भावना मौत मामला: आरोपी की पत्नी ने और उलझाई हत्या या आत्महत्या की गुत्थी, SIT जांच में खुल सकते हैं राज
इंदौर में की थी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात
इससे पहले विशाल बावा ने मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इंदौर में मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने भी उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान धर्म और समाजसेवा के समन्वय पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री से भेंट के अवसर पर अंजन शाह, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य सहित अन्य सेवकगण भी उपस्थित रहे।