{"_id":"68c817ef2209238f1e0b04c5","slug":"urban-service-camps-will-be-organized-from-17-september-to-17-october-2025-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3408178-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सिरोही में 17 सितंबर से 17 अक्तूबर तक लगेंगे शहरी सेवा शिविर, वार्डवार होगी जन सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सिरोही में 17 सितंबर से 17 अक्तूबर तक लगेंगे शहरी सेवा शिविर, वार्डवार होगी जन सुनवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 08:39 PM IST
सार
Sirohi News: अधिकारियों का कहना है कि इन शिविरों में शिकायतें केवल दर्ज ही नहीं होंगी, बल्कि यथासंभव मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। राज्य सरकार की मंशा है कि जनता को राहत मिल सके और उन्हें प्रशासनिक प्रक्रियाओं के झंझट में न उलझना पड़े।
विज्ञापन
सिरोही में 17 सितंबर से 17 अक्तूबर तक लगेंगे शहरी सेवा शिविर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शहरी सेवा शिविरों की श्रृंखला शुरू करने का निर्णय लिया है। ये शिविर 17 सितंबर से 17 अक्तूबर 2025 तक नगर परिषद सिरोही, आबूपर्वत और शिवगंज में वार्डवार आयोजित किए जाएंगे। उद्देश्य यह है कि लोगों की छोटी-बड़ी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो सके और उन्हें राहत मिले।
Trending Videos
सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में शिविर
नगरपरिषद सिरोही के आयुक्त ने बताया कि शिविरों की शुरुआत 17 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय परिसर से होगी। इसके बाद 17 अक्तूबर तक अलग-अलग वार्डों में रोजाना अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। वार्डवार निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोग अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आबूपर्वत नगरपालिका में कार्यक्रम
आबूपर्वत नगरपालिका क्षेत्र में भी शिविरों का आयोजन तय किया गया है। यहां 17 सितंबर से 17 अक्तूबर तक प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में आर्य समाज मंदिर, नगरपालिका पुस्तकालय और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगेंगे। इससे नगर के लोगों को दूर-दराज दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
शिवगंज में भी रहेंगे शिविर
नगरपालिका मंडल शिवगंज में भी 17 सितंबर से 17 अक्तूबर तक सभी 35 वार्डों के लिए अलग-अलग तारीखों पर शिविरों का आयोजन होगा। ये सभी शिविर नगरपालिका कार्यालय परिसर में होंगे। हर वार्ड के नागरिक अपनी समस्याओं को निर्धारित तिथि पर सीधे अधिकारियों के सामने रख पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Administrative Reshuffle in Rajasthan: 222 RAS अफसरों के तबादले, कई विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार बदले गए
मौके पर ही होगा समाधान
अधिकारियों का कहना है कि इन शिविरों में शिकायतें केवल दर्ज ही नहीं होंगी, बल्कि यथासंभव मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। राज्य सरकार की मंशा है कि जनता को राहत मिल सके और उन्हें प्रशासनिक प्रक्रियाओं के झंझट में न उलझना पड़े।
शहरी सेवा शिविरों से उम्मीद है कि सिरोही, आबूपर्वत और शिवगंज के हजारों लोग अपनी दैनिक परेशानियों जैसे सफाई, पानी, बिजली, सड़क और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दों का त्वरित समाधान पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- RPSC NEWS: कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का RPSC से इस्तीफा मंजूर, SI भर्ती विवाद के बाद लिया फैसला