{"_id":"6969e2340828042fb80fc518","slug":"education-minister-sends-a-group-of-children-with-special-needs-on-an-exposure-visit-to-chandigarh-and-wagah-b-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: शिक्षा मंत्री ने एक्सपोजर विजिट पर चंडीगढ़ और बाघा बॉर्डर रवाना किया विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: शिक्षा मंत्री ने एक्सपोजर विजिट पर चंडीगढ़ और बाघा बॉर्डर रवाना किया विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दल
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
सरकारी स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का एक दल शुक्रवार को एक्सपोजर विजिट के लिए चंडीगढ़, अमृतसर और बाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुआ।
शिक्षा मंत्री ने एक्सपोजर विजिट पर रवाना किया विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दल।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का एक दल शुक्रवार को एक्सपोजर विजिट के लिए चंडीगढ़, अमृतसर और बाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुआ। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विधानसभा परिसर से इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में कुल 90 सदस्य शामिल हैं। यह एक्सपोजर विजिट 18 जनवरी तक होगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों से विशेष बच्चे गुरुवार को शिमला पहुंचे थे। शिमला में बच्चों के ठहरने की व्यवस्था होटल में की गई। 16 जनवरी को सुबह हिमाचल विधानसभा सचिवालय का दौरा किया। यहां बच्चों ने विधानसभा की कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रिया और प्रशासनिक ढांचे के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
Trending Videos
इसके बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विधानसभा परिसर से इन बच्चों को हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया। चंडीगढ़ पहुंचने पर बच्चे छतबीड़ जू का भ्रमण कर वहां विभिन्न वन्य प्राणियों को नजदीक से देखेंगे और जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण तथा वन्य जीवन के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। 17 जनवरी को बच्चे चंडीगढ़ से अमृतसर के लिए रवाना होंगे और वहां से बाघा बॉर्डर जाएंगे। जहां वे भारत–पाकिस्तान सीमा पर शाम को रिट्रीट सेरेमनी (बीटिंग रिट्रीट) देखेंगे। 18 जनवरी को बच्चे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर सेवा, समानता और शांति के संदेश से जुड़ेंगे। इसके बाद बच्चे जलियांवाला बाग का भी दौरा करेंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत इसका आयोजन किया गया है। पिछले साल भी बड़ी संख्या में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक्सपोजर विजिट करवाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन