सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   ISRO drones will fly in the inaccessible mountains of Kullu, making disaster relief operations faster and safe

Kullu: कुल्लू के दुर्गम पहाड़ों में उड़ेंगे इसरो के ड्रोन, आपदा राहत कार्यों को तेज और सुरक्षित बनाएंगे

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 16 Jan 2026 12:57 PM IST
विज्ञापन
सार

 कुल्लू जिले के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में अब इसरो के आधुनिक ड्रोन उड़ान भरेंगे। ये आपदा राहत कार्यों को तेज और सुरक्षित बनाएंगे। 

ISRO drones will fly in the inaccessible mountains of Kullu, making disaster relief operations faster and safe
ड्रोन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में अब इसरो के आधुनिक ड्रोन उड़ान भरेंगे। ये आपदा राहत कार्यों को तेज और सुरक्षित बनाएंगे। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केरल स्थित इसरो केंद्र पहुंचा, जहां वैज्ञानिकों के साथ तकनीकी बैठक होगी। यदि यह पहल सफल रही तो न केवल कुल्लू, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए यह ड्रोन तकनीक जीवन रक्षक साबित होगी। भूस्खलन, बर्फबारी और भारी बारिश से कटे गांवों तक राहत पहुंचाने में क्रांति ला सकती है।

Trending Videos

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बताया कि जिले के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में आपदा राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के आधुनिक ड्रोन उड़ान भरेंगे। यह पहल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और जिला परिषद के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाई है। आपदा से निपटने के लिए इसरो की ओर से यह प्रस्ताव मिला है। यदि यह योजना सफलतापूर्वक लागू हुई तो कुल्लू ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक वरदान साबित होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि इसको लेकर उनके नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इसरो मुख्यालय के लिए रवाना हो गया है। इस दल में मलाणा के तीन युवा और शाकटी-मरौड़ क्षेत्र के तीन प्रतिनिधि शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित इसरो केंद्र में वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेगा। बैठक के बाद कुल्लू में इन ड्रोन का ट्रायल भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई बार गांवों का संपर्क कट जाता है। ऐसे में यह ड्रोन तकनीक आपदा के समय जीवन रक्षक साबित होगी और राहत कार्यों को तेज और सुरक्षित बनाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed