हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- तीन साल के कार्यक्रम में आपदा का फंड नहीं होगा खर्च
सीएम ने कहा कि मंडी में 11 दिसंबर को करवाए जा रहे समारोह में सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करेगी।
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार के तीन साल के कार्यक्रम पर आपदा राहत फंड से खर्च नहीं होगा, बल्कि सरकार अपने स्तर पर व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि मंडी में 11 दिसंबर को करवाए जा रहे समारोह में सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करेगी। सीएम ने गुरुवार को विधानसभा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा के समय में 80-80 लाख रुपये टेंट और 40-40 लाख रुपये खाने पर खर्च किए जाते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दबाव बनाकर सत्ता पक्ष से आपदा प्रबंधन एक्ट को हटवाना चाहते हैं। अभी तक सभी प्रभावितों को राहत नहीं पहुंची है और सड़कें भी पूरी तरह बहाल नहीं हुई हैं। साथ ही स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं भी हैं। पंचायत चुनाव हुए तो शिक्षकों की भी ड्यूटी लगेंगे, जिससे पढ़ाई प्रभावित होगी। एक-डेढ़ माह में आपदा राहत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जैसी ही ट्रेजरी ठीक होगी, विधायकों को देंगे बढ़ा वेतन
सीएम ने कहा कि विधायक निधि जारी न होने से दिक्कत जरूर है। यह बात सही है कि विधायक निधि थोड़ी रुकी है। मंत्री-विधायकों के बढ़े हुए भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है। इसका जिक्र विधायक सतपाल सत्ती ने भी किया है। विधायकों को बिजली, पानी का बिल, हाउस रेंट देना होगा और इन्कम टैक्स भी देना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही ट्रेजरी ठीक होगी, विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन मिल जाएगा।
सुबह की सैर करते साई ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, बच्चों के साथ खेला बैडमिंटन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार सुबह सैर करते हुए साई ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने अभ्यास कर रहे बच्चों के साथ बातचीत की, उनसे खेलों व भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला। ताइक्वांडो व अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाईं।