{"_id":"650f0b7d2305d46f710a28af","slug":"asian-games-2023-india-vs-bangladesh-womens-cricket-asian-games-semifinals-smriti-mandhana-to-ensure-medal-2023-09-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asian Games: देश के लिए पहला पदक पक्का करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में बांग्लादेश से सामना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asian Games: देश के लिए पहला पदक पक्का करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में बांग्लादेश से सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 23 Sep 2023 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार
India Women vs Bangladesh Women, Asian Games 2023 Semifinal: मलयेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की तरह इस टी20 सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना उतरेगी। उन पर बाांग्लादेश सीरीज के दौरान खराब आचरण के लिए आईसीसी ने दो मैचों का प्रतिबंध लगा रखा है।

स्मृति मंधाना और निगार सुल्ताना
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में रविवार को जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर भारत के लिए पदक पक्का करने पर होगी। फाइनल में पहुंचने वाली टीम के लिए कम से कम रजत पक्का हो जाएगा। वहीं, कांस्य पदक के लिए सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों के बीच मुकाबला होगा। रविवार को ही महिला क्रिकेट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में स्मृति मंधाना की टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। भारत-बांग्लादेश मैच की शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे होगी, जबकि दूसरा मैच दोपहर साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
मलयेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की तरह इस टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना उतरेगी। उन पर बाांग्लादेश सीरीज के दौरान खराब आचरण के लिए आईसीसी ने दो मैचों का प्रतिबंध लगा रखा है। उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ही टीम की कमान संभालेंगी। भारतीय टीम एशियाड में सर्वोच्च रैंकिंग की टीम है। उसे स्वर्ण पदक जीतने के लिए सिर्फ दो जीत हासिल करनी है। हरमनप्रीत को लेकर जो भी विवाद बांग्लादेश दौरे पर हुआ था, उसको लेकर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरमनप्रीत कौर का बांग्लादेश दौरे पर विवाद हुआ था
- फोटो : सोशल मीडिया
अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो हरमनप्रीत को खिताबी मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। एशियाई खेलों के क्रिकेट मैच हांगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जा रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में अब तक 16 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से 13 मैच भारत ने और तीन मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। दोनों टीमें इस साल तीन टी20 मैचों में भिड़ी हैं और इसमें से भारत ने दो और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है।
मजबूत टीम लेकर उतरा है भारत
भारत इस टूर्नामेंट में मजबूत टीम लेकर उतरा है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत को जो दो टीमें चुनौती दे सकती हैं, वह बांग्लादेश और पाकिस्तान ही हैं। निदा डार की कप्तानी में पाकिस्तान भी भारत को टी20 में चुनौती देने लगा है। उसने हाल ही में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली द. अफ्रीका को घरेलू सीरीज में पराजित किया था। हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऐसे कई स्टार हैं जो अपने दम पर मैच पलटने का दमखम रखते हैं। स्मृति, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष के अलावा युवा तितास साधू, मिन्नू मणि, कनिका आहुजा भी टीम हैं। शेफाली ने पिछले मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि जेमिमा ने सूझबूझ वाली पारी खेली थी।
भारत इस टूर्नामेंट में मजबूत टीम लेकर उतरा है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत को जो दो टीमें चुनौती दे सकती हैं, वह बांग्लादेश और पाकिस्तान ही हैं। निदा डार की कप्तानी में पाकिस्तान भी भारत को टी20 में चुनौती देने लगा है। उसने हाल ही में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली द. अफ्रीका को घरेलू सीरीज में पराजित किया था। हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऐसे कई स्टार हैं जो अपने दम पर मैच पलटने का दमखम रखते हैं। स्मृति, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष के अलावा युवा तितास साधू, मिन्नू मणि, कनिका आहुजा भी टीम हैं। शेफाली ने पिछले मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि जेमिमा ने सूझबूझ वाली पारी खेली थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
- फोटो : BCCI Women/Twitter
नौ साल बाद एशियाड में क्रिकेट
एशियाई खेलों में क्रिकेट नौ साल बाद शामिल किया गया है। इससे पहले 2010 और 2014 के एशियाड में क्रिकेट शामिल था, लेकिन इन दोनों ही आयोजनों में भारत ने टीम नहीं उतारी, जिसके चलते 2018 के एशियाई खेलों से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई ने अंतिम क्षणों में इन खेलों में भी टीम उतारी है। हालांकि, भारत सात बार महिला एशिया कप जीत चुका है, सिर्फ एक मौके पर उसने यह कप नहीं जीता है। भारतीय टीम वर्तमान में एशियाई चैंपियन भी है। यही नहीं भारतीय टीम ने पिछले तीन टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल या उससे आगे जगह बनाई।
एशियाई खेलों में क्रिकेट नौ साल बाद शामिल किया गया है। इससे पहले 2010 और 2014 के एशियाड में क्रिकेट शामिल था, लेकिन इन दोनों ही आयोजनों में भारत ने टीम नहीं उतारी, जिसके चलते 2018 के एशियाई खेलों से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई ने अंतिम क्षणों में इन खेलों में भी टीम उतारी है। हालांकि, भारत सात बार महिला एशिया कप जीत चुका है, सिर्फ एक मौके पर उसने यह कप नहीं जीता है। भारतीय टीम वर्तमान में एशियाई चैंपियन भी है। यही नहीं भारतीय टीम ने पिछले तीन टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल या उससे आगे जगह बनाई।
सीधे क्वार्टर फाइनल में मिला था प्रवेश
भारत के एशिया में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसे यहां स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा है। शीर्ष चार टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया था। चारों ने ही अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत के एशिया में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसे यहां स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा है। शीर्ष चार टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया था। चारों ने ही अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, तितास साधु, उमा छेत्री।
बांग्लादेश: फरगाना हक, शोभना मोस्त्री, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, लता मोंडल, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, दिशा बिस्वास, शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून, शाति रानी।
बांग्लादेश: फरगाना हक, शोभना मोस्त्री, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, लता मोंडल, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, दिशा बिस्वास, शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून, शाति रानी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
- फोटो : BCCI
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश: शोभना मोस्त्री, शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर।
बांग्लादेश: शोभना मोस्त्री, शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर।