सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple may launch foldable iPhone in 2026 new leak reveals design

Foldable iPhone: अगले साल हो सकती है पहले फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग, डिजाइन आई सामने

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 24 Mar 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार

इस अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते कैमरा और स्पीकर क्वालिटी में कुछ समझौते हो सकते हैं, लेकिन बैटरी लाइफ iPhone 16e के समान बेहतर होगी। iPhone 17 Air के इस इनोवेटिव डिजाइन को Apple के भविष्य के फोल्डेबल iPhone की नींव माना जा रहा है।
 

Apple may launch foldable iPhone in 2026 new leak reveals design
foldable iphone - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Apple लंबे समय से अपनी 4-मॉडल iPhone सीरीज को जारी रखे हुए है, लेकिन 2025 से इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अगले साल iPhone 17 Air लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो Plus वेरिएंट की जगह लेगा। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए, 2026 में कंपनी अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है। ब्लूमबर्ग की नई रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस डिवाइस के लिए बुक-स्टाइल डिजाइन अपनाएगा, ठीक उसी तरह जैसे Samsung Galaxy Z Fold, न कि क्लैमशेल (फ्लिप) डिजाइन में।

loader
Trending Videos

iPhone 17 Air से प्रेरित होगा फोल्डेबल iPhone

गुरमन के अनुसार, Apple का फोल्डेबल iPhone Samsung Galaxy Z Fold जैसा होगा और इसका डिजाइन iPhone 17 Air से प्रेरित होगा। Apple के आगामी iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है, जिसकी मोटाई मात्र 5.5mm होगी।

इस अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते कैमरा और स्पीकर क्वालिटी में कुछ समझौते हो सकते हैं, लेकिन बैटरी लाइफ iPhone 16e के समान बेहतर होगी। iPhone 17 Air के इस इनोवेटिव डिजाइन को Apple के भविष्य के फोल्डेबल iPhone की नींव माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

फोल्डेबल iPhone के संभावित फीचर्स

  • बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले- लीक्स के मुताबिक, Apple का फोल्डेबल iPhone फुली ओपन होने पर 7.8-इंच के मुख्य डिस्प्ले और 5.5-इंच के एक्सटर्नल स्क्रीन के साथ आएगा।
  • मजबूत और टिकाऊ डिजाइन- Apple इस डिवाइस के हिंज (hinge) को अधिक मजबूत बनाने के लिए लिक्विड मेटल (Liquid Metal) का उपयोग कर सकता है। लिक्विड मेटल का उपयोग पहले छोटे उपकरणों जैसे SIM इजेक्टर टूल में किया गया है, और यह अपनी ताकत और लचीलापन के लिए जाना जाता है। इससे स्क्रीन पर क्रीज कम आएंगी और डिवाइस की लंबी उम्र बढ़ेगी।
  • अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल- यह फोल्डेबल iPhone खुलने पर मात्र 4.5mm मोटा होगा और फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9mm से 9.5mm के बीच होगी, जिससे यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बन सकता है।
  • फेस आईडी की जगह टच आईडी- Apple इस फोन में Face ID हटाकर पावर बटन में ही Touch ID सेंसर दे सकता है, जिससे डिवाइस के अंदर अधिक जगह बनाई जा सके।
  • प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी- फोन की बिल्ड क्वालिटी को और शानदार बनाने के लिए Apple टाइटेनियम चेसिस का उपयोग कर सकता है, जिससे डिवाइस हल्का और प्रीमियम फील देगा।
  • हाई-डेंसिटी बैटरी- Apple इस फोन में हाई-डेंसिटी बैटरी का उपयोग कर सकता है, जिससे बैटरी बैकअप बेहतर होगा। हालांकि, बैटरी के सटीक स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed