सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple Watch saves life of a 55-year-old man after he passes out while driving detials in hindi

Apple Watch: एपल वॉच ने बचाई 55 वर्षीय शख्स की जान, कार हादसे के बाद पड़े थे बेहोश

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 17 Jan 2025 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार

जब वह होश में आए, तो वह अपने अजीबोगरीब हालात को समझ नहीं पा रहे थे। उनकी कार सड़क से हटकर एक पड़ोसी के गैराज को तोड़ते हुए स्विमिंग पूल में जा गिरी थी। पास के एक कैमरे में कैद फुटेज में देखा गया कि उनकी कार अनियंत्रित गति से आगे बढ़ रही थी, जो संभवतः बेहोशी में उनके पैर के एक्सीलेरेटर पर दबने के कारण हुआ।

Apple Watch saves life of a 55-year-old man after he passes out while driving detials in hindi
Apple Watch Crash Detection - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल वॉच एक बार फिर से किसी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण गैजेट साबित हुई है। मासाचुसेट्स के ईस्टहैम्पटन के रहने वाले 55 वर्षीय ब्रेंट हिल ने अपनी जान बचाने का श्रेय अपनी Apple Watch को दिया है। 16 दिसंबर को घर जाते समय उनकी कार एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें वह उलटी स्थिति में स्विमिंग पूल में फंस गए थे। ब्रेंट हिल ने बताया कि ड्राइविंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और कुछ ही देर बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गए।

loader
Trending Videos

जब वह होश में आए, तो वह अपने अजीबोगरीब हालात को समझ नहीं पा रहे थे। उनकी कार सड़क से हटकर एक पड़ोसी के गैराज को तोड़ते हुए स्विमिंग पूल में जा गिरी थी। पास के एक कैमरे में कैद फुटेज में देखा गया कि उनकी कार अनियंत्रित गति से आगे बढ़ रही थी, जो संभवतः बेहोशी में उनके पैर के एक्सीलेरेटर पर दबने के कारण हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

Apple Watch ने कैसे बचाई जान?

होश में आते ही ब्रेंट हिल ने एक आवाज सुनी, जिसे उन्होंने पहले "आफ्टरलाइफ" की आवाज समझा। असल में यह उनकी Apple Watch थी, जिसने दुर्घटना का पता लगाकर आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर दिया था। घड़ी की आवाज ने उन्हें बताया कि मदद रास्ते में है, जिसने उन्हें उस कठिन स्थिति में एक नई उम्मीद दी। हिल ने बताया, "अगर आपातकालीन सेवाओं ने उस घड़ी के जरिए मुझसे संपर्क नहीं किया होता और मुझे निर्देश नहीं दिए होते, तो मैं कभी बाहर नहीं निकल पाता।" उन्होंने यह भी कहा, "उस घड़ी की आवाज ने मुझे शांत रखा। बिना उसके, मैं शायद डूब गया होता।"

तेजी से पहुंची मदद

Apple Watch के क्रैश डिटेक्शन फीचर के कारण आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और ब्रेंट हिल को बचा लिया। दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन वह मानते हैं कि अगर घड़ी ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो यह हादसा और भी घातक हो सकता था। ब्रेंट हिल ने कहा कि एपल वॉच की इस फीचर ने मेरी जान बचाई। यह हमें याद दिलाता है कि ये केवल गैजेट्स नहीं हैं; ये जीवन रक्षक हो सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब एपल वॉच की मदद से किसी की जान बची है। इससे पहले भी कई केस सामने आए हैं जिनमें एपल वॉच ने लोगों की जान बचाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed