Noise ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग, पल-पल देगी सेहत की जानकारी, बुखार होगा तो अलर्ट करेगी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 25 Jul 2023 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Noise Luna रिंग आपको हार्ट रेट को भी ट्रैक करेगी। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर भी है। इसके साथ NoiseFit एप का भी सपोर्ट है। इसके साथ ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE 5) का भी सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है।

Noise Luna Smart Ring
- फोटो : अमर उजाला