{"_id":"6426bf5bca7213290200d041","slug":"oppo-a1x-5g-launched-with-6-56inch-hd-plus-display-5000mah-battery-price-specifications-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओप्पो ने लॉन्च किया सस्ता 5जी फोन Oppo A1x 5G, सभी स्पेसिफिकेशन यहां जानें","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
ओप्पो ने लॉन्च किया सस्ता 5जी फोन Oppo A1x 5G, सभी स्पेसिफिकेशन यहां जानें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 31 Mar 2023 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Oppo A1x 5G को रैम और स्टोरेज में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 16,700 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 19,100 रुपये है।

Oppo A1x 5G
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo A1x 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo A1x 5G एक बजट 5जी फोन है जिसमें हाई एंड परफॉरमेंस का दावा किया गया है। Oppo ने हाल ही में Find X6 सीरीज को प्रो और रेगुलर मॉडल में पेश किया है।

Trending Videos
Oppo A1x 5G को रैम और स्टोरेज में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 16,700 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 19,100 रुपये है। फोन को क्वाइट सी ब्लू और स्टेरी स्काई ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo A1x 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A1x 5G में 6.56 इंच की HD+ IPS LCD है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन काफी स्लिम है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.8 है। डिस्प्ले के साथ DCI-P3 कलर गेमट का सपोर्ट है और इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 मिलता है।
Oppo A1x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo A1x 5G में 5000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 (802.11ac) और GPS है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक है।