ओप्पो का बजट फोन A71 भारत में लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया बजट फोन ए71 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ओप्पो ए71 गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। इससे पहले इस फोन को पाकिस्तान और मलेशिया में लॉन्च किया गया था।

ओप्पो ए71 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo A71 में मेटल बॉडी, 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.5GHz का मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1, डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi (802.11 b/g/n), Bluetooth 4.0 और 3000mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 12,990 रुपये है।
ओप्पो ए71 के साथ मिलने वाले ऑफर्स

इस फोन को फ्लिपकार्ट से 1,083 रुपये प्रति महीने नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर्स को 399 रुपये के रिचार्ज पर 60 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यह अधिकतम 6 रिचार्ज पर मिलेगा।