Oppo F23 5G First Impression: कैसा है बैटरी हेल्थ इंजन सपोर्ट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन
Oppo F23 5G कंपनी की एफ सीरीज का नया फोन है जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है जिसे लेकर दावा है कि महज 44 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। Oppo F23 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

विस्तार
ओप्पो ने हाल ही में अपने नए फोन Oppo F23 5G को भारत में लॉन्च किया है। Oppo F23 5G कंपनी की एफ सीरीज का नया फोन है जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है जिसे लेकर दावा है कि महज 44 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। Oppo F23 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Oppo F23 5G में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं कि पहली नजर में यह फोन कैसा है?

Oppo F23 5G First Impression: कीमत

Oppo F23 5G को भारत में बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है, इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। Oppo F23 5G भारत में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर से खरीदा जा सकता है। ओप्पो ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी पर फ्लैट 2,500 रुपये की छूट दे रहा है। फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर 23,748 रुपये तक का मिलेगा और इसके साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर है।
Oppo F23 5G First Impression: डिजाइन

Oppo F23 5G दो कलर्स बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक में उपलब्ध है। हमारे पास बोल्ड गोल्ड कलर था जो कि हमें अच्छा लगा। फोन इस्तेमाल करने पर लोग आपसे पूछ सकते हैं कि यह कौन सा फोन है। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं जिनके लेंस की स्टाइल रिंग वाली है। फोन पीछे से प्रीमियम नजर आता है।
फोन का बैक पैनल और फ्रेम दोनों प्लास्टिक के हैं लेकिन फिनिशिंग ऐसी है कि आपको ग्लास नजर आएगा। फोन के नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट, हेडफोन जैक और सिंगल स्पीकर ग्रिल है। राइट में पावर और लेफ्ट में वॉल्यूम बटन हैं। सिम कार्ड ट्रे भी लेफ्ट में है।
Oppo F23 5G First Impression: डिस्प्ले

Oppo F23 5G में 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.4 है और पीक ब्राइटनेस 680 है जिसे इस रेंज में कम कहा जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले काफी स्मूथ है और कलर्स अच्छे हैं। कॉन्ट्रास्ट लेवल भी हमें ठीक लगा। डिस्प्ले का पैनल IPS LCD है, हालांकि कंपनी को इस रेंज के फोन में सुपर एमोलेड पैनल देनी चाहिए।
Oppo F23 5G First Impression: परफॉरमेंस

Oppo F23 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है जो कि एक 6nm प्रोसेस वाला प्रोसेसर है। फोन के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 8GB वर्चुअल रैम मिलती है। इसमें 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में आप Asphalt 9 जैसे हेवी गेम खेल सकते हैं।
Oppo F23 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 मिलता है। इसके साथ थोक में ब्लॉटवेटर मिलते हैं, हालांकि इन्हें हटाया भी जा सकता है। कंपनी ने चार साल तक ओएस अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट का दावा किया है जो कि एक अच्छी बात है। फोन की परफॉरमेंस के बारे में रिव्यू में विस्तार से बताएंगे।
Oppo F23 5G First Impression: कैमरा

ओप्पो F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑटोफोकस और f / 1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा f / 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरे के साथ नाइट मोड, एक्स्ट्रा एचडी, प्रो, स्लो मोशन, माइक्रोस्कोप और डुअल व्यू जैसे कई सारे मोड् मिलते हैं। Oppo F23 5G के कैमरे में आपको 6X जूम मिलता है। रियर कैमरे से आप 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Oppo F23 5G First Impression: बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी

Oppo F23 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इस फोन के साथ ओप्पो ने खासतौर पर बैटरी हेल्थ इंजन दिया है और सुपर नाइट स्टैंडबाय मोड दिया गया है। ओप्पो के मुताबिक बैटरी हेल्थ इंजन बैटरी की लाइफ को बढ़ाएगा और यह 1600 चार्जिंग साइकल को सपोर्ट करता है।