सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used

OPPO Reno12 Pro 5G Review: AI फीचर्स जो इसे बनाते हैं परफेक्ट AI फोन, बदल जाएगा GenAI इस्तेमाल का तरीका

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Wed, 24 Jul 2024 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार

GenAI के अलावा OPPO Reno12 Pro 5G में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है। OPPO के इस फोन के कैमरे के साथ भी GenAI का सपोर्ट मिलता है जो आपकी फोटोग्राफी के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। OPPO Reno12 Pro 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि वास्तव में यह फोन कैसा है… 

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

OPPO हमेशा यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी डिवाइसेज लॉन्च करता है और इसे जारी रखते हुए कंपनी ने नए फोन OPPO Reno12 Pro 5G को भारतीय बाजार में उतारा है जो कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले कई AI फीचर्स से लैस है जिनमें AI Eraser 20.0, AI Best Face, AI Clear Voice आदि शामिल हैं। OPPO Reno12 Pro 5G जेनरेटिव AI (GenAI) सपोर्ट वाला एक ऐसा स्मार्टफोन जिसकी जरूरत आपको हर रोज, हर कदम पर पड़ने वाली है। GenAI के अलावा OPPO Reno12 Pro 5G में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है। OPPO के इस फोन के कैमरे के साथ भी GenAI का सपोर्ट मिलता है जो आपकी फोटोग्राफी के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। OPPO Reno12 Pro 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि वास्तव में यह फोन कैसा है… 

loader
Trending Videos

AI इनहैंस्ड फीचर्स बदल जाएगा फोटोग्राफी का अंदाज

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

OPPO के इस फोन के साथ तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का Sony LYT-600 सेंसर है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस है। दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड Sony IMX355 सेंसर है। तीसरा लेंस 50MP का  Samsung S5KJN5 टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है जो2× ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।  

फ्रंट में 50MP का कैमरा है। फोन का सेल्फी कैमरा अब ऑटोफोकस और पोर्ट्रेट दोनों को सपोर्ट करता है। रिव्यू के दौरान हमने फोन के कैमरे को आउटडोर और लो लाइट दोनों में इस्तेमाल किया। आउटडोर में तस्वीरें बर्न नहीं होती हैं और लो लाइट में ओवरएक्सपोज्ड नहीं होती हैं। लो लाइट की तस्वीरें शानदार हैं। 

इतना ही नहीं कैमरे के साथ-साथ इस फोन के एआई फीचर्स बहतरीन हैं. OPPO के इस फोन के साथ AI Eraser 2.0 फीचर मिलता है जो कि किसी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को कुछ ही सेकेंडों में हटा देता है। इसके अलावा कैमरे में AI Clear Face भी है जो कि ग्रुप सेल्फी लेने वालों के लिए है। यह फीचर ग्रुप फोटो को शानदार तरीके से ऑटोमैटिक एडिट करता है। OPPO Reno12 Pro 5G का कैमरा AI Best Face से भी लैस है जो किसी ग्रुप फोटो में से सबसे बेस्ट फेस वाले शख्स की पहचान करता है।  

 

विज्ञापन
विज्ञापन

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

फोटो क्लिक करते समय यदि किसी की आंखें बंद हो जाती हैं तो यह फीचर उसे डिटेक्ट कर लेता है और फोटो को एडिट करके आंखें खोल भी देता है। इसके अलावा  कैमरे के साथ मिलने वाले AI Studio से अपनी फोटो का डिजिटल अवतार बना सकते हैं। साथ ही AI Portrait Retouching से फोटो को सीन और लाइटिंग के अनुसार एक नया रीटच दे सकते हैं। कैमरे का Natural Tone AI फीचर अल्ट्रा क्लियर पोर्ट्रेट तस्वीरें क्लिक करता है और ग्रुप या सेल्फी में नेचुरल कलरटोन को मेंटेन रखता है। 

SGS सर्टिफिकेशन और स्लिक डिजाइन 

OPPO Reno12 Pro 5G अपनी सीरीज का एक स्लिक स्मार्टफोन है। इसके साथ आपको बैक पैनल पर 3डी विजुअल इफेक्ट मिलता है। फोन का फ्रेम एलॉय का है। OPPO Reno12 सीरीज SGS सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसे 5 स्टार की रेटिंग भी मिली है। इसके साथ डैमेजप्रूफ 360° आर्मर बॉडी मिलती है। यह फोन महज 7.4mm पतला है और इसका कुल वजन 180 ग्राम है। हाथ में फोन की अच्छी ग्रिपिंग भी बनती है। 

फोन को IP65 की रेटिंग भी मिली है। ऐसे में इस पर पानी और धूल का असर नहीं होगा। फोन के स्पीकर, यूएसबी पोर्ट और सिम कार्ड को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसमें पानी का असर शून्य हो। OPPO Reno12 Pro 5G को सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के साथ आपको स्लिम और सॉलिड डिजाइन मिलती है। बैक पैनल पर चिक मैटालिक रिबन भी है। 

डायनेमिक रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट वाली डिस्प्ले

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

फोन में 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफाइनाइट एमोलेड डिस्प्ले है जिसका मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को 60/90/120Hz पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन FHD+ (2220x1080 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। आउटडोर में डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और लोकल में 1500 निट्स है।  

डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी एप्स पर HDR कंटेंट देखने में आपको परेशानी नहीं होती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन को ड्रॉप, बेंड और स्क्रैच से बचाती है। 

फोन में Ultra Volume Mode भी है जो म्यूजिक लवर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह मोड 100% वॉल्यूम होने के बाद भी वॉल्यूम को 300% तक और बढ़ाता है। आपको 100% वॉल्यूम पर पहुंचने के बाद फिर से वॉल्यूम अप बटन दबाना होगा। 

फोन के साथ नया बेडटाइम मोड जो आपकी आंखों का ख्याल रखता है। यह मोड ऑटोमैटिक तरीके से स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है। फोन स्पलैश टच के साथ आता है यानी गीले हाथ से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।  

 

ColorOS 14.1 के AI फीचर्स बनाते हैं इसे खास

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

OPPO का यह फोन ColorOS 14.1 के साथ आता है जो Android 14 पर आधारित है। फोन के साथ 3 साल का ओएस अपग्रेड और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। ColorOS 14.1  के साथ आपको कई सारे एक्सक्लूसिव AI फीचर्स मिलते हैं जो यूजर्स के एक्सपेरियंस को शानदार बनाते हैं। पहला AI Toolbox है जो आपके फोन के इस्तेमाल करने के तरीके को समझता है और उसी आधार पर AI फीचर्स के सुझाव देता है। AI टूलबॉक्स Google Gemini के सपोर्ट के साथ आता है।  

फोन के साथ मिलने वाला AI Writer कमाल का है जब भी आप कुछ टाइप करते हैं या किसी सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट करते हैं तो यह टूल आपको क्रिएटिव सुझाव देता है। AI Speak and AI Summary इंटरनेट सर्फिंग कंटेंट को छोटा यानी समराइज करता है और पढ़कर सुना भी सकता है। 

फोन का AI Recording Summary हमें बहुत पसंद आया, क्योंकि यह टूल फोन पर होने वाली वर्चुअल मीटिंग जैसे गूगल मीट या जूम मीटिंग के दौरान हुई बातचीत को संक्षेप में नोट बनाकर देता है। यह फीचर टास्क, समय और लोकेशन को हाईलाइट भी करता है। यह गूगल जेमिनी अल्ट्रा पर आधारित है। यह हिंदी को भी सपोर्ट करता है। 

OPPO Reno12 Pro 5G का File Dock कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि किसी भी फाइल या फोटो का आप सिर्फ ड्रैग करके सेव कर सकते हैं।  

जबरदस्त प्रोसेसर के साथ लैग फ्री एक्सपेरियंस

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

अब फोन के हार्डवेयर की बात करें तो इस मामले में भी यह फोन कईयों से आगे है। OPPO Reno12 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC प्रोसेसर मिलता है जिसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसे OPPO और मीडियाटेक ने डिजाइन किया है। यह फोन रैम विटा टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह टेक्नोलॉजी रैम को ऑप्टिमाइज करती है जिससे फोन लैग नहीं करता है और हेवी गेमिंग से लेकर HDR कंटेंट देखने तक में कोई परेशानी नहीं होती है।  

फोन के साथ 12GB तक रैम भी मिलती है जिसमें वर्चुअल रैम भी शामिल है। OPPO Reno12 Pro 5G दो स्टोरेज 256GB और 512GB ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें LPDDR4X टाइप स्टोरेज मिलती है। फोन के साथ मीडियाटेक NPU 655 भी मिलता है जो फोन में AI टास्क को तेजी से और सटीकता के साथ पूरा करता है। 

 

दमदार बैटरी

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

OPPO Reno 12 Pro 5G के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 80W SUPERVOOCTM फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है। यह बैटरी महज 46 मिनट में 1 से 100 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। फोन के साथ यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। अच्छी बात यह है कि फोन के साथ बॉक्स में ही आपको चार्जर भी मिलेगा।

क्यों खरीदना चाहिए OPPO Reno12 Pro 5G?

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

इस फोन को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है तो हम कह सकते हैं कि यह फोन वास्तव में एक नया ट्रेंड सेटर है। इसके साथ आपको जितने AI फीचर्स मिल रहे हैं वे आपको रोजमर्रा के काम को आसान बना देंगे। डिस्प्ले के कलर्स शानदार हैं और टच भी स्मूद है। फोन के साथ मिलने वाला AI LinkBoost इतना बेहतरीन है कि लिफ्ट या बेसमेंट में होने के बाद भी फोन पर नेटवर्क की कमी नहीं होती है।  

यह एक एआई सपोर्ट वाला कम्युनिकेशन फीचर है जिसे OPPO ने ही डिजाइन और डेवलप किया है। इसके अलावा AI Clear Voice कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड न्वाइज को पूरी तरह से खत्म कर देता है। कैमरे के साथ मिलने वाले AI फीचर्स मोबाइल फोटोग्राफी के एक्सपेरियंस को एक अलग लेवल पर ले जाते हैं। ये सभी एक्सक्लूसिव फीचर्स ही OPPO Reno12 Pro 5G को AI सपोर्ट वाला एक ऑलराउंडर फोन बनाते हैं। 

 

कीमत, ऑफर, और उपलब्धता

OPPO Reno12 Pro 5G Review AI features that make it the perfect AI phone, will change the way GenAI is used
OPPO Reno12 Pro 5G Review - फोटो : अमर उजाला

OPPO Reno12 Pro 5G की कीमत INR 36,999 से शुरू है और सेल पर उपलब्ध है। ये फोन Flipkart के साथ ही सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और OPPO e-Store पर उपलब्ध होगा। Reno12 Pro 5G को खरीदते समय कस्टमर्स को मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed