{"_id":"679c737ac80574a9980bcde8","slug":"pixel-9a-launch-date-and-price-details-leaked-online-full-details-here-2025-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Pixel 9a: लॉन्चिंग तारीख और कीमत हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Google Pixel 9a: लॉन्चिंग तारीख और कीमत हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 31 Jan 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक 19 मार्च से Pixel 9a के लिए प्री-बुकिंग शुरू होगी और 26 मार्च से फोन की बिक्री शुरू होगी। ऐसे में Pixel 9a, Pixel 7a और 8a से पहले लॉन्च होगा। बता दें कि इन दोनों फोन को मई में लॉन्च किया गया था।

Google Pixel 9a
- फोटो : Android Headlines
विज्ञापन
विस्तार
पिछले कुछ दिनों से Google Pixel 9a को लेकर लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब Pixel 9a को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें Pixel 9a की लॉन्चिंग तारीख और कीमत की जानकारी मिली है। नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक 19 मार्च से Pixel 9a के लिए प्री-बुकिंग शुरू होगी और 26 मार्च से फोन की बिक्री शुरू होगी। ऐसे में Pixel 9a, Pixel 7a और 8a से पहले लॉन्च होगा। बता दें कि इन दोनों फोन को मई में लॉन्च किया गया था।

Trending Videos
iPhone SE 4: आईफोन 14 जैसे डायनेमिक आईलैंड के साथ लॉन्च हो सकता है नया आईफोन
विज्ञापन
विज्ञापन
एंड्रॉयड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 9a की शुरुआती कीमत $499 (करीब 43,200 रुपये) होगी। इस कीमत में 128GB स्टोरेज वाला फोन मिलेगा। वहीं 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत $599 (करीब 51,900) होगी। Pixel 9a के साथ डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नए फोन में पहले के मुकाबले 5,100mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और 6.28 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स होगी।
BSNL: अब TV चलाने के लिए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं, बीएसएनएल सिम है तो फोन पर देख सकेंगे लाइव टीवी
डिस्प्ले के साथ HDR का सपोर्ट मिलेगा। Pixel 9a को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि नए फोन में Tensor G4 चिपसेट मिलेगा जो कि गूगल का खुद का चिप है। फोन में 8GB LPDDR5X रैम मिलेगी और 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट मिलेंगे। फोन को Android 15 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।