Smartphone: Samsung ने भारत में एक साथ लॉन्च किए दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिल रही तीन साल की वारंटी
Galaxy S24 में 50 मेगापिक्सल के वाइड कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। दोनों मॉडलों में 12 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर और IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। Galaxy S24 Ultra में 5,000mAh की बैटरी और Galaxy S24 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

विस्तार
Samsung ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें Samsung Enterprise Edition Galaxy S24 Ultra और Samsung Galaxy S24 शामिल हैं। इन दोनों फोन के फीचर्स Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra जैसे ही हैं, हालांकि Enterprise Edition को इंटरप्राइज टूल के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन के साथ तीन साल की वारंटी मिल रही है और सात साल तक फर्मवेयर अपडेट मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Enterprise Edition की कीमत
Samsung Galaxy S24 Ultra के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 78,999 रुपये है और इसे Onyx ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं Enterprise Edition को 96,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की है। इसे टाइटेनियम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Enterprise Edition के फीचर्स
कॉर्पोरेट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 Enterprise Edition फोन को तीन साल की वारंटी के साथ पेश किया है। इन डिवाइसों के साथ सैमसंग की Knox Suite सब्सक्रिप्शन का एक साल का एक्सेस भी मिलेगा, जो सुरक्षा और एंटरप्राइज मोबिलिटी मैनेजमेंट (EMM) को सक्षम बनाता है। एंटरप्राइज ग्राहक दूसरे साल से Knox Suite सब्सक्रिप्शन को 50 प्रतिशत सब्सिडी कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं।
सात साल का अपडेट
6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले
Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition मॉडलों का हार्डवेयर स्टैंडर्ड वेरिएंट्स जैसा ही है। Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच की Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 1Hz–120Hz तक की एडैप्टिव रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जबकि Galaxy S24 में 6.2-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले है। Ultra मॉडल स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म फॉर गैलेक्सी पर चलता है, जबकि भारत में वैनिला मॉडल Exynos 2400 SoC के साथ आता है।
200 मेगापिक्सल का कैमरा
कैमरे की बात करें तो, Galaxy S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल के वाइड कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। Galaxy S24 में 50 मेगापिक्सल के वाइड कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। दोनों मॉडलों में 12 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर और IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। Galaxy S24 Ultra में 5,000mAh की बैटरी और Galaxy S24 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।