सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Samsung Galaxy S25 Slim Specifications Leaked Might Be Thicker Than iPhone 17 Air

Leaks: एपल के इस फोन से भी पतला हो सकता है Samsung Galaxy S25 Slim, जानें अन्य फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 21 Dec 2024 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Samsung Galaxy S25 Slim: यदि यह जानकारी सही है, तो गैलेक्सी S25 स्लिम का डिस्प्ले गैलेक्सी S25+ मॉडल के समान हो सकता है, जो गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ जनवरी 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 Slim Specifications Leaked Might Be Thicker Than iPhone 17 Air
Samsung Galaxy S25 Slim - फोटो : Samsung
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सैमसंग के Samsung Galaxy S25 Slim सीरीज की लॉन्चिंग जनवरी में होने वाली है। उससे पहले फोन को लेकर लीक्स रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Slim एपल के अपकमिंग फोन iPhone 17 Air से भी पतला होगा। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S25 Slim मार्केट का सबसे पतला फोन हो सकता है। बता दें कि दोनों फोन की लॉन्चिंग अगले साल होने वाली है।

loader
Trending Videos

Samsung Galaxy S25 Slim के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लीक्स में बताया कि सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम में 6.6-इंच का डिस्प्ले होगा। यदि यह जानकारी सही है, तो गैलेक्सी S25 स्लिम का डिस्प्ले गैलेक्सी S25+ मॉडल के समान हो सकता है, जो गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ जनवरी 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

गैलेक्सी S25 स्लिम को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है, जिसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही स्लिम फॉर्म फैक्टर के बावजूद फोन में 4,700mAh से 5,000mAh की बैटरी शामिल हो सकती है। यह बैटरी क्षमता इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बेहतर हो सकती है।
 

तीन रियर कैमरों के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप

देबयान रॉय के अनुसार, गैलेक्सी S25 स्लिम मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ISOCELL HP5 सेंसर के साथ होगा। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे, जिनमें से एक अल्ट्रावाइड और दूसरा टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल जूम) फोटोग्राफी के लिए होगा। यह कैमरा सेटअप इसे iPhone 17 Air से अलग बनाता है, जिसमें केवल एक रियर कैमरा होने की संभावना है।

7 मिमी से कम मोटाई

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर टिप्स्टर Ice Universe के अनुसार, गैलेक्सी S25 स्लिम की मोटाई 7 मिमी से कम हो सकती है। यह iPhone 17 Air की तुलना में थोड़ी मोटी हो सकती है, जिसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed