सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Whatsapp safety overview tool launched 68 lakh scam accounts banned

WhatsApp: व्हाट्सएप का नया 'सेफ्टी ओवरव्यू' टूल लॉन्च, 68 लाख स्कैम अकाउंट्स पर गिरी गाज

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 06 Aug 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार

WhatsApp Safety Overview: ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'सेफ्टी ओवरव्यू' नामक एक नया टूल लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 68 लाख स्कैम से जुड़े अकाउंट्स पर कार्रवाई की है। यह कदम ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने की दिशा में उठाया गया है।

Whatsapp safety overview tool launched 68 lakh scam accounts banned
WhatsApp - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी और स्कैम से बचाने के लिए एक नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ टूल पेश किया है। इस फीचर के जरिए जब कोई अंजान व्यक्ति यूजर को किसी WhatsApp ग्रुप में जोड़ता है, तो उसे अलर्ट भेजा जाएगा।
loader
Trending Videos


इस टूल में ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारी और सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिखाई जाएंगी। यूजर चाहें तो बिना ग्रुप चैट देखे ही उसमें से एग्जिट कर सकते हैं। यदि ग्रुप परिचित लगे, तो पूरा चैट खोलकर भी जांच की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर वालों पर भी रहेगी नजर
WhatsApp ने बताया कि ऐसे नए ग्रुप्स से आने वाले नोटिफिकेशन तब तक साइलेंट रहेंगे, जब तक यूजर खुद यह तय न कर लें कि वे उसमें बने रहना चाहते हैं या नहीं।

कंपनी अब एक ऐसा फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिससे अगर कोई यूजर किसी अंजान व्यक्ति से चैट शुरू करता है, तो उसे उस व्यक्ति की पहचान से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी। इससे यूजर निर्णय लेने में ज्यादा सक्षम होंगे।

Whatsapp safety overview tool launched 68 lakh scam accounts banned
व्हाट्सएप अपडेट - फोटो : AI
स्कैम सेंटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
WhatsApp ने जानकारी दी कि वह दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय स्कैम सेंटर्स पर भी नजर रखे हुए है, जहां जबरन मज़दूरी के जरिए अपराधी गिरोह इनका संचालन करते हैं। कंपनी ने बताया कि साल 2025 की पहली छमाही में ही उसने 68 लाख से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स को बैन किया है, जो स्कैम गतिविधियों से जुड़े हुए थे।

WhatsApp, Meta और OpenAI की साझा कोशिशों से हाल ही में एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क को खत्म किया गया, जो कंबोडिया में स्थित था। यह स्कैम नेटवर्क लोगों को फर्जी स्कीमों जैसे रेंट-ए-स्कूटर पिरामिड स्कीम और क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगने में लगा हुआ था।

क्रिप्टो अकाउंट से जुड़ा है स्कैम
OpenAI के मुताबिक, स्कैमर्स ने ChatGPT का इस्तेमाल कर फर्जी मैसेज तैयार किए और लोगों को WhatsApp पर जोड़ने के बाद Telegram पर ले जाकर TikTok वीडियो पर लाइक देने का झांसा दिया। इसके बाद उन्हें कमाई का झूठा आंकड़ा दिखाकर क्रिप्टो अकाउंट में पैसे जमा करने को कहा गया। WhatsApp ने स्पष्ट किया कि वह भविष्य में भी यूजर्स की सुरक्षा के लिए ऐसे खातों और नेटवर्क्स के खिलाफ सख्त कदम उठाता रहेगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed