{"_id":"6856bcc7df7d61a1c10fad1a","slug":"how-to-cancel-upi-autopay-online-stop-auto-deduction-2025-06-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: AutoPay से हर महीने बढ़ रहा खर्च, ऐसे करें तुरंत बंद, जानिए आसान तरीका","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: AutoPay से हर महीने बढ़ रहा खर्च, ऐसे करें तुरंत बंद, जानिए आसान तरीका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sat, 21 Jun 2025 07:38 PM IST
विज्ञापन
सार
UPI AutoPay सुविधा ने डिजिटल पेमेंट्स को तो आसान बना दिया है, लेकिन अगर आप सावधानी नहीं बरतते, तो हर महीने बिना जरूरत के पैसे कट सकते हैं। जानिए कैसे सिर्फ कुछ स्टेप्स में इसे बंद कर सकते हैं।

ऑटोपे को कैसे रोकें
- फोटो : AI
विस्तार
आज के दौर में कई बार ऐसा होता है कि बैंक बैलेंस अचानक कम नजर आता है और जब जांच करते हैं, तो पता चलता है कि कोई पुराना सब्सक्रिप्शन या सर्विस के चलते अभी भी पैसे कट रहे हैं। यह समस्या उन लोगों के साथ आम है जिन्होंने कभी UPI AutoPay एक्टिवेट किया था और फिर उसे बंद करना भूल गए।
Netflix, Amazon Prime जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स, बीमा प्रीमियम, बिजली बिल, या मोबाइल रिचार्ज, इन सभी के लिए आजकल लोग AutoPay का इस्तेमाल करते हैं ताकि पेमेंट की झंझट न हो। लेकिन परेशानी तब होती है जब आप उस सर्विस को इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं और फिर भी हर महीने अपने आप पैसे कटते रहते हैं।
UPI AutoPay काम कैसे करता है
UPI AutoPay एक ऐसी डिजिटल सुविधा है जिसमें ग्राहक किसी भी सेवा के लिए एक ई-मैंडेट (E-Mandate) सेट कर सकता है। एक बार यह मैंडेट चालू हो जाए, तो हर महीने तय तारीख पर पैसा आपके खाते से खुद-ब-खुद कटता रहेगा। हालांकि, पैसे कटने के पहले आपको रिमाइंडर भेजा जाता है।
विज्ञापन

Trending Videos
Netflix, Amazon Prime जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स, बीमा प्रीमियम, बिजली बिल, या मोबाइल रिचार्ज, इन सभी के लिए आजकल लोग AutoPay का इस्तेमाल करते हैं ताकि पेमेंट की झंझट न हो। लेकिन परेशानी तब होती है जब आप उस सर्विस को इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं और फिर भी हर महीने अपने आप पैसे कटते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
UPI AutoPay काम कैसे करता है
UPI AutoPay एक ऐसी डिजिटल सुविधा है जिसमें ग्राहक किसी भी सेवा के लिए एक ई-मैंडेट (E-Mandate) सेट कर सकता है। एक बार यह मैंडेट चालू हो जाए, तो हर महीने तय तारीख पर पैसा आपके खाते से खुद-ब-खुद कटता रहेगा। हालांकि, पैसे कटने के पहले आपको रिमाइंडर भेजा जाता है।

UPI
- फोटो : AdobeStock
कहां-कहां होता है AutoPay का इस्तेमाल?
आजकल बार-बार पेमेंट करने की झंझट से बचने के लिए ऑटोपे का इस्तेमाल मोबाइल या DTH रिचार्ज, बिजली और पानी का बिल, बीमा प्रीमियम, EMI या लोन की किश्त, SIP या म्यूचुअल फंड, जिम या ऑनलाइन कोर्स की फीस भुगतान करने जैसे कई सर्विसेज के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: X को ‘सुपर एप’ बनाने की तैयारी में मस्क, ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट से लेकर शॉपिंग तक की मिलेगी सुविधा
कैसे बंद करें AutoPay?
अगर आप अब किसी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर रहे और उससे पैसे कट रहे हैं, तो UPI AutoPay को रोकने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं:
अगर गलती से पैसे कट जाएं तो क्या करें
अगर आपने किसी सेवा का उपयोग नहीं किया और फिर भी पेमेंट कट गया है, तो सबसे पहले उस कंपनी के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें। आमतौर पर कंपनियां 24 से 72 घंटे में रिफंड देती हैं।
अगर कोई समाधान न मिले, तो अपने बैंक से बात करें और इस तरह के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट करें।
आजकल बार-बार पेमेंट करने की झंझट से बचने के लिए ऑटोपे का इस्तेमाल मोबाइल या DTH रिचार्ज, बिजली और पानी का बिल, बीमा प्रीमियम, EMI या लोन की किश्त, SIP या म्यूचुअल फंड, जिम या ऑनलाइन कोर्स की फीस भुगतान करने जैसे कई सर्विसेज के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: X को ‘सुपर एप’ बनाने की तैयारी में मस्क, ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट से लेकर शॉपिंग तक की मिलेगी सुविधा
कैसे बंद करें AutoPay?
अगर आप अब किसी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर रहे और उससे पैसे कट रहे हैं, तो UPI AutoPay को रोकने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं:
- अपना UPI एप खोलें (जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि)
- Settings या Profile सेक्शन में जाएं
- ‘AutoPay’ या ‘Mandates’ पर टैप करें
- यहां आपको सारी एक्टिव सर्विस की लिस्ट दिखेगी
- जिसे बंद करना है, उसे सिलेक्ट करें
- ‘Cancel’ या ‘Revoke’ पर क्लिक करें
- इतना करते ही उस सर्विस से आगे कोई पेमेंट नहीं कटेगा।
अगर गलती से पैसे कट जाएं तो क्या करें
अगर आपने किसी सेवा का उपयोग नहीं किया और फिर भी पेमेंट कट गया है, तो सबसे पहले उस कंपनी के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें। आमतौर पर कंपनियां 24 से 72 घंटे में रिफंड देती हैं।
अगर कोई समाधान न मिले, तो अपने बैंक से बात करें और इस तरह के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट करें।