Tech Tips: पावर बैंक खरीदते समय ना करें ये चार गलती, पैसे होंगे बर्बाद और फोन भी खराब होगा
यदि आपका पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फोन के आउटपुट वोल्टेज के बराबर नहीं है, तो फोन चार्ज नहीं होगा। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज हमेशा आपके फोन चार्जर के आउटपुट वोल्टेज के बराबर होना चाहिए।

विस्तार
मोबाइल फोन की निरंतर होती निर्भरता ने पावर बैंक को भी हमारी जिंदगी में एंट्री दे दी है। भले ही अब के स्मार्टफोनों में तुलनात्मक रूप से बड़ी बैटरियां मिल रही हैं लेकिन पावर बैंक की जरूरत खत्म नहीं हो रही है। सफर के दौरान तो पावर बैंक बहुत जरूरी होता है। वर्तमान समय में अधिकांश स्मार्टफोनों में औसतन 5000 एमएएच की बैटरी क्षमता होती है, जो 24 घंटे साथ तो नहीं ही देती हैं। यदि आप पावर बैंक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इसमें हम आपको बताएंगे कि पावर बैंक खरीदते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

2.5 गुना ज्यादा क्षमता वाले पावर बैंक
फोन चार्जिंग के लिए पावर बैंक खरीदें, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पावर बैंक की क्षमता आपके स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता से 2.5 गुना अधिक हो। इससे फोन तेजी से चार्ज होगा। साथ ही पावर बैंक की बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी और आप अपने स्मार्टफोन को कई बार चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही जब भी आप पावर बैंक लें, तो उसमें कितने एमएएच की बैटरी है, को जरूर चेक कर लें। आपको कम से कम 10,000एमएएच बैटरी क्षमता वाला पावर बैंक लेना चाहिए।
यूएसबी चार्जिंग
इसके अलावा पावर बैंक के यूएसबी चार्जिंग पर भी नजर रखें। पावरबैंक खरीदते समय बैटरी की क्षमता के साथ-साथ उसकी यूएसबी चार्जिंग को भी जांच-परख कर लें, क्योंकि बाजार में मौजूद पुराने पावर बैंक केवल अपने यूएसबी केबल के साथ ही काम करते हैं। ऐसे में आपको पावर बैंक से अपने एंड्रॉयड फोन को चार्ज करने में काफी परेशानी होगी। ऐसे पावर बैंक आपके फोन के लिए किसी काम के नहीं होंगे।
डिवाइस की संख्या के आधार पर ले पावर बैंक
आजकल अधिकांश कामकाजी लोगों के पास एक से अधिक स्मार्टफोन मौजूद हैं। चार्जिंग की समस्या होने से दोनों फोन बंद न हो। इसके लिए ज्यादा क्षमता वाला पावर बैंक खरीदें। लेकिन अगर आपके पास एक ही डिवाइस है, तो कम क्षमता वाला पावर बैंक भी ले सकते हैं।
आउटपुट वोल्टेज
पावर बैंक का इस्तेमाल करें, तो पावर बैंक के आउटपुट वोल्टेज का जरूर ध्यान रखें। यदि आपका पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फोन के आउटपुट वोल्टेज के बराबर नहीं है, तो फोन चार्ज नहीं होगा। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज हमेशा आपके फोन चार्जर के आउटपुट वोल्टेज के बराबर होना चाहिए। आउटपुट वोल्टेज के बराबर न होने पर आप अपने फोन के चार्जर से पावर बैंक को चार्ज भी नहीं कर पाएंगे।