सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   what should be the correct distance between fridge and wall in your room

Tech Tips: दीवार से कितनी दूरी पर रखना चाहिए फ्रीज? सालों से लोग कर रहे गलती... फिर आता है ज्यादा बिल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 01 Jun 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Distance Between Fridge And Wall: घर में फ्रीज ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा? इसकी एक वजह फ्रीज और दीवार के बीच सही दूरी का न होना हो सकता है। जानिए कैसे आप फ्रीज और दीवार के बीच सही दूरी बनाकर कम कूलिंग की समस्या से निजात पा सकते हैं।

what should be the correct distance between fridge and wall in your room
Fridge - फोटो : AdobeStock

विस्तार
Follow Us

सर्दी हो या गर्मी, घर में फ्रिज ऐसा मशीन है जो चौबीसों घंटे चलता रहता है। हालांकि, घर में रखें इलेक्ट्रिकल एप्लाइंसेज का अगर सही से देखभाल न किया जाए तो वे आपका बहुत कम समय में ही आपका साथ छोड़ सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में रखा फ्रिज लंबे समय तक बिना किसी बड़ी परेशानी के चलता रहे तो कुछ छोटी-मोटी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है। दरअसल, बहुत से लोगों को घर में फ्रीज की सही प्लेसमेंट पता नहीं होती। कई लोग तो फ्रीज को दीवार से पूरा सटाकर रख देते हैं जो उसके लिए सही नहीं होता। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि फ्रीज और दीवार के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

what should be the correct distance between fridge and wall in your room
फ्रीज और दीवार के बीच सही दूरी - फोटो : LG Electronics
सही दूरी क्यों है जरूरी?
फ्रीज एक इलेक्ट्रिकल एप्लाइंस है जो चलने पर गर्म होता है और गर्मी को बाहर फेंकता है। अगर आप चलते हुए फ्रीज की सतह को छूएंगे तो वह गर्म लगेगा। फ्रीज की इस गर्मी को बाहर निकलने के लिए खाली जगह की जरूरत होती है, लेकिन जब आप फ्रीज को दीवार से बहुत नजदीक रख देते हैं तो यह गर्मी ठीक से निकल नहीं पाती और उसके कंप्रेसर पर लोड बढ़ने लगता है। कंप्रेसर पर हद से ज्यादा लोड बढ़ने पर उसकी लाइफ कम हो जाती है और वह जल्दी खराब हो जाता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको भी नहीं पता कि फ्रीज और दीवार के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए, तो यहां हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं।

सही दूरी के बारे में क्या कहती है कंपनियां
वैसे तो इस विषय के बारे में इंटरनेट पर कई तरह की जानकारियां हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसके बारे में हमें LG की वेबसाइट पर जानकारी मिली। एलजी के मुताबिक, फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 4 इंच या फिर 10 सेंटिमीटर का गैप होना जरूरी है। वेबसाइट में यह भी बताया गया है कि अगर फ्रीज को दीवार से सही दूरी पर नहीं रखा गया तो कूलिंग मोटर ने निकलने वाला हीट सही तरह ने नहीं निकल पाएगा, जिससे कूलिंग कम होगी और बिजली बिल बढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed