UP Big News: अब्दुल्ला आजम को सात साल की सजा, लखनऊ में 14 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री, पढ़ें अहम खबरें
हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। एक ओर, राजनीतिक गलियारों से आई खबर में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामलों में सात साल की सजा सुनाई गई है। वहीं, दूसरी ओर, रामनगरी अयोध्या से आई एक चौंकाने वाली खबर में हनुमानगढ़ी के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके पीछे हत्या की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है। आइए, आज की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालें।
विस्तार
दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट केस में भी कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। उधर, राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस उड़ानों के अचानक कई कई घंटे विलंब और रद्द होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। इसके अलावा, रामनगरी अयोध्या में प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में अचानक आग लग गई, आरोप है कि यह आग उन्हें मारने की साजिश के तहत लगाई गई थी। पढ़ें यूपी की शुक्रवार की बड़ी खबरें-
आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को बड़ा झटका, अब इस मामले में हुई सात साल की सजा
दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट केस में भी कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला आजम वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
14 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे... नहीं मिली मदद, उड़ानें लेट होने पर यात्रियों ने जताई नाराजगी
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस उड़ानों के अचानक कई कई घंटे विलंब और रद्द होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। शुक्रवार को एयर इंडिया के दिल्ली जाने वाली उड़ान रद्द होने के साथ अभी तक इंडिगो की दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद सहित 15 उड़ाने रद्द हो चुकी हैं जिसको लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। इसे लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
रामनगरी अयोध्या में प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में अचानक आग लग गई। घटना गोविंदगढ़ स्थित आश्रम बृहस्पतिवार की आधी रात करीब 2:45 बजे की है। आरोप है कि यह आग उन्हें मारने की साजिश के तहत लगाई गई थी। आग ज्वलनशील पदार्थ के माध्यम से लगाई गई। अज्ञात लोगों ने कमरे की पीछे की खिड़की काटकर आग लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
कफ सिरप मामले में आरोपी शुभम जायसवाल ने अपना वीडियो जारी किया है। इसमें उसने नारकोटिक्स अधिकारियों पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया। इस मामले को राजनीतिक रंग दिये जाने पर आपत्ति जताई है। नारकोटिक्स के अधिकारी के कहने पर गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
आसान नहीं बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान...
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गई। हालांकि, उनका सत्यापन कराना आसान नहीं है। प्रदेश में 2019 में पुलिस और प्रशासन द्वारा कराए गए संयुक्त सर्वे में करीब 10 लाख घुसपैठियों के होने की संभावना जताई गई थी। इतनी बड़ी संख्या में घुसपैठियों को चिह्नित करने के साथ उनका मूल निवास वाले राज्यों से सत्यापन कराने में लंबा वक्त लग सकता है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-