बरेली में भीषण हादसा: अलीगंज-सिरौली मार्ग पर कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, पांच घायल
बरेली के अलीगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। अलीगंज-सिरौली मार्ग पर आमने-सामने से कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए।
विस्तार
बरेली के अलीगंज-सिरौली मार्ग पर खैलम देह जागीर गांव के पास बृहस्पतिवार देर रात आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिरौली-अलीगंज मार्ग पर देर रात आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सिरौली की ओर से जा रही थी। वहीं नीले रंग की कार गुलड़िया-सिरौली की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। खैलम देह जागीर गांव के पास दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए। हादसे में कार चालक शेखर पुत्र रूपकिशोर (35 वर्ष) निवासी संजयनगर, बरेली की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के उड़े परखच्चे
ट्रैक्टर चालक धनुषपाल निवासी भूड़ा, थाना सिरौली ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे सीओ आंवला नितिन कुमार व थाना प्रभारी जगत सिंह ने घायलों को मझगवां सीएचसी पहुंचवाया। वहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में कार सवार कुनाल मौर्य, विशाल राजपूत पुत्र सुरेश (20 वर्ष), नितिन चक्रवर्ती पुत्र घनश्याम (22 वर्ष), मृतक शेखर का 10 वर्षीय बेटा अरनव व ट्रैक्टर सवार ब्रजपाल शामिल हैं। घायलों का बरेली अस्पताल में इलाज चल रहा है।