Bareilly News: रोडवेज बस अड्डे पर अचानक जमीन पर गिरा यात्री... हो गई मौत; हार्ट अटैक की आशंका
बरेली के पुराने बस अड्डे पर शुक्रवार दोपहर एक यात्री की मौत हो गई। वह अचानक जमीन पर गिरा और सांस थम गई। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।
विस्तार
बरेली के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर शुक्रवार को एक यात्री की अचानक मौत हो गई। बस अड्डा स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक हार्ट अटैक से जान गई है।
कोतवाली क्षेत्र के बमनपुरी निवासी कैलाश गुप्ता शुक्रवार दोपहर बरेली से काशीपुर जाने के लिए पुराना रोडवेज बस अड्डा पहुंचे थे। काशीपुर में उनकी किसी रिश्तेदारी में शादी का आयोजन है। कैलाश गुप्ता के साथ उनकी बहन और भांजा पंकज भी था।
कुछ ही पलों में निकल गई जान
पंकज ने बताया कि ई-रिक्शा से उतरने के बाद वह मां के साथ बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसके मामा कैलाश गुप्ता को अचानक हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर गए। कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई।
प्रभारी एआरएम प्रियांशु पाठक ने बताया कि बस अड्डा परिसर में यात्री की मौत हुई है। इस संबंध में पुलिस और उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। यात्री पहले से बीमार था। परिवार के लोगों का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।