Bareilly News: कैनविज समूह के मालिक कन्हैया गुलाटी पर दो और रिपोर्ट दर्ज, परिवार समेत विदेश भागने की चर्चा
बरेली में धोखाधड़ी के आरोपी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ दो और रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। इनमें भी धोखाधड़ा का आरोप लगाया गया है। कन्हैया गुलाटी के खिलाफ एक महीने में छह से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
विस्तार
बरेली में कैनविज कंपनी व समूह के मालिक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ बृहस्पतिवार को बारादरी थाने में धोखाधड़ी की दो और रिपोर्ट दर्ज कर ली गईं। सूत्रों के मुताबिक कन्हैया परिवार समेत विदेश भाग गया है, इससे पहले उसने संपत्ति ठिकाने लगा दी है। एक महीने में कन्हैया गुलाटी के खिलाफ छह से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इतना ही नहीं पत्नी और बेटे को नामजद किया जा चुका है।
खुशबू एन्क्लेव निवासी वासित मलिक ने बारादरी थाना प्रभारी को बताया कि कन्हैया गुलाटी ने आरटीजीएस के जरिये उनसे आठ लाख रुपये लिए थे, गुलाटी ने ये रुपये हड़प लिए। वासित ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की थी। अब वासित मलिक की शिकायत पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पवन विहार निवासी अमित कुमार ने थाना प्रभारी को बताया कि उनसे कन्हैया गुलाटी ने बारह लाख रुपये आरटीजीएस के जरिये लिए थे। ये रकम भी कन्हैया ने हड़प ली।
निवेश कराने वाले एजेंटों से भी पल्ला झाड़ा, गुलाटी भूमिगत
कन्हैया गुलाटी पर बारादरी थाने में ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। अपनी चिटफंड कंपनी के जरिये उसने शहरवासियों को कम समय में रुपये दोगुने व तिगुने करने का झांसा दिया। कुछ ही साल में भरोसा कायम कर निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया और अब परिवार समेत भाग गया है। कन्हैया गुलाटी और उसके परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि अभी तक वह मोबाइल भी चला रहा था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कन्हैया गुलाटी और उसके साथियों के खिलाफ हाल ही में कई मामले दर्ज हुए हैं। धोखाधड़ी कर निवेश कराने और रकम हड़पने की कई और शिकायतें आ रही हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्दी ही गिरफ्तारी व अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।