{"_id":"693176b3e36d62676807d042","slug":"maulana-barelvi-said-president-putin-is-welcome-in-the-country-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौलाना बरेलवी बोले: राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत है... उम्मीद है दोनों देश रक्षा क्षेत्र के लिए लेंगे अहम फैसले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौलाना बरेलवी बोले: राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत है... उम्मीद है दोनों देश रक्षा क्षेत्र के लिए लेंगे अहम फैसले
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:27 PM IST
सार
मौलाना बरेलवी ने कहा कि भारत ने आर्थिक, कल्चरल और रक्षा के क्षेत्र में रूस से मुहायदे किए हैं। हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति अब रक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ खास फैसले लेंगे।
विज्ञापन
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारत आ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया है। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि भारत और रूस के बहुत पुराने दोस्ताना ताल्लुकात रहे हैं। भारत और रूस की दो बड़ी शख्सियतें बैठेंगी और बहुत सारे मुद्दों पर समझौते होंगे, मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दिल से स्वागत करता हूं।
Trending Videos
मौलाना बरेलवी ने कहा कि भारत ने आर्थिक, कल्चरल और रक्षा के क्षेत्र में रूस से मुहायदे किए हैं। हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति अब रक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ खास फैसले लेंगे।मौलाना ने आगे कहा कि भारत के अमेरिका व कनाडा आदि देशों से भी अच्छे सम्बन्ध हैं, लेकिन इन देशों से रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी गत दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरीफ पर विवाद खड़ा हो गया था, और भारत व अमेरिका के बीच तनाव पैदा हो गया था। मगर रूस एक ऐसा देश है, जिससे भारत की दोस्ती बराबर के साझेदार के तौर पर हमेशा रही है। भारत के लोगों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बड़ी उम्मीदें हैं कि वो देश को मजबूती प्रदान करने और एकता और अखंडता के लिए बेहतर कदम उठाएंगे।