सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bulldozers and Pokland demolished Good Marriage Hall action continued on third day as well in bareilly

UP: बुलडोजर और पोकलैंड ने साढ़े तीन घंटे तक ढहाया गुड मैरिज हाल, तीसरे दिन भी हुई कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 04 Dec 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
Bulldozers and Pokland demolished Good Marriage Hall action continued on third day as well in bareilly
बरेली में गरजा बीडीए का बुलडोजर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
बरेली में बीडीए की कार्रवाई तीसरे भी हुई। ए-वन फरहत बरात घर पर तीसरे दिन भी बुलडोजर गरजे। आज भी सरफराज वली खान और राशिद खान के बरात घरों पर बीडीए का बुलडोजर चला। इससे पहले बुधवार को बीडीए ने सूफी टोला में दोनों बरात घरों को जमींदोज करने को दो बुलडोजर और एक पोकलैंड की व्यवस्था की थी। 
Trending Videos


कार्रवाई सुबह 11.30 बजे शुरू की। अपराह्न तीन बजे तक यानी साढ़े तीन घंटे बुलडोजर और पोकलैंड गुड मैरिज हाल पर ही वार पर वार करते रहे। फिर सरफराज के ऐवान-ए-फरहत के नाम से जाने वाले मैरिज हाल पर नंबर रखा था। जिसका छज्जा गिराने के बाद शाम को कार्रवाई शांत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ध्वस्त हो रहे दोनों बरात घरों में सपा नेता सरफराज वली खान का बारात घर काफी खूबसूरत है। जबकि, राशिद खां का बरात घर काफी संकरा है। यह दोनों बरात घर क्रमश: ऐवान-ए-फरहत और गुड मैरिज हाल के नाम से जाने जाते हैं, जिनका सामने का अधिकांश हिस्सा अब खंडहर में तब्दील हो गया है। 

दूसरे दिन की कार्रवाई में सबसे अधिक राशिद खां के गुड मैरिज हाल को ध्वस्त किया गया है। जबकि, ऐवान-ए-फरहत मैरिज लॉन के बाहर की ऊंची बाउंड्री मंगलवार को ढहाई गई थी और बुधवार को मैरिज लॉन के सामने वाले छज्जे को बीडीए ने पोकलैंड से तोड़ दिया है। 

इन दोनों बरात घरों की ऊपरी तल पर परिवार रहते थे, जिनसे पहले दिन की ही कार्रवाई के दौरान घर खाली कराए गए थे। दूसरे दिन की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने के समय मरहूम अच्छे मियां के घर की छत पर सरफराज और पप्पू व आसिफ के परिवार की महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। 
 

इनकी बेबसी साफ झलक रही थी। वहीं, गेट पर परिवार के लोग और रिश्तेदार खड़े थे। जिन्हें सीओ सिटी तृतीय पंकज कुमार ने घर के अंदर खदेड़ दिया था। आसपास के घरों की छत से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देख रही महिलाओं और युवकों को भी घर के अंदर जाने को बोल दिया गया था। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन की कार्रवाई के समय पुलिस कुछ अधिक सख्त नजर आई।

 

बुधवार को इस तरह चली कार्रवाई
10.00 बजे बीडीए की टीम मौके पर पहुंची।
10.30 बजे से मोबाइल कंपनी के कर्मी टॉवर खोलने पहुंचे।
11.33 बजे गुड मैरिज हाल पर शुरू हुआ बुलडोजर का वार।
11.40 बजे एडीएम सिटी व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।
12.08 बजे बुलडोजर के सहयोग में पोकलैंड को लगाया गया।
3.30 बजे तक गुड मैरिज हाल पर गरजता रहा बुलडोजर व पोकलैंड।
3.37 बजे सरफराज के मैरिज हाल ऐवान-ए-फरहत पर पोकलैंड ने शुरू की तोड़फोड़।
5.45 बजे बुलडोजर व पोकलैंड मौके से वापस भेजे गए।

दोनों बरात घरों के सामने के हिस्से को ढहा दिया गया है। शेष हिस्से को संबंधित लोग खुद तोड़ेंगे। पूरी बिल्डिंग को बुलडोजर से तोड़ने में आसपास के घरों को भी खतरा हो सकता है। कोई घटना हुई तो कौन जिम्मेदार होगा। सरफराज के बरात घर के ऊपर से टॉवर भी हटवा दिया है।- दीपक कुमार, संयुक्त सचिव-बीडीए

अवैध बरातघरों पर दूसरे दिन भी गरजे बुलडोजर, नहीं कर सके जमींदोज
पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी सपा नेता सरफराज वली खान और शहर में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर के खास राशिद खां के सूफी टोला स्थित बरातघरों पर दूसरे दिन बुधवार को भी बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बुलडोजर गरजे। ये दोनों बरातघर अगल-बगल बने हैं। दोनों भवनों के सामने के हिस्से को ध्वस्त कर बुलडोजर लौट गए। अभी इनका काफी हिस्सा टूटने से रह गया है।
 

कार्रवाई शुरू करने से पहले बीडीए के अधिकारियों ने सरफराज के ऐवान-ए-फरहत बरातघर की छत पर लगे टावर को खोलने के लिए मोबाइल कंपनी के कर्मियों को बुला लिया था। ये लोग जब तक टावर खोलते, तब तक राशिद खां के बरातघर गुड मैरिज हॉल पर बुलडोजर लगाकर तोड़फोड़ शुरू करा दी गई।
 

दोपहर बाद तक गुड मैरिज हॉल के सामने का हिस्सा ही ध्वस्त किया जा सका। इसके बाद पोकलेन मशीन को ऐवान-ए-फरहत की तरफ मोड़ दिया गया। इस बरातघर के भी आगे वाले छज्जे को ध्वस्त कर कार्रवाई रोक दी गई।

 

पुलिस टीम ने बरती एहतियात
सूफी टोला में बुधवार को हुई कार्रवाई का विरोध नहीं हुआ, लेकिन एहतियातन महिला पुलिसकर्मियों को अच्छे मियां के घर की छत पर तैनात किया गया था। ईसाइयों की पुलिया से सूफी टोला की ओर आवाजाही रोक दी गई थी। दोपहर में एडीएम सिटी सौरभ दुबे और एसपी सिटी मानुष पारीक भी मौके पर पहुंचे। हालात सामान्य होने पर दोनों अधिकारी कुछ देर बाद निकल गए।
 

अवैध रूप से बनाए गए दो मैरिज हॉल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। ध्वस्तीकरण का खर्च हॉल संचालकों से वसूला जाएगा। अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। - डॉ. मनिकंडन ए, बीडीए उपाध्यक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed