{"_id":"691d73701ade030c9d0f86f1","slug":"10-day-old-body-of-youth-found-in-drain-on-bodla-bichpuri-road-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: बोदला बिचपुरी रोड पर नाले में मिला युवक का शव, एक साइकिल भी मिली...पुलिस शिनाख्त में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: बोदला बिचपुरी रोड पर नाले में मिला युवक का शव, एक साइकिल भी मिली...पुलिस शिनाख्त में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:06 PM IST
सार
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नाले में अन्य शव होने की आशंका के चलते जेसीबी से तलाश कराई गई। इस दौरान नाले से एक साइकिल भी निकली।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बोदला बिचपुरी रोड पर एके एक्सपोर्ट्स कंपनी के पास खुले नाले बुधवार सुबह राहगीरों ने एक शव उतराता देखा। उसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नाले में अन्य शव होने की आशंका के चलते जेसीबी से तलाश कराई गई। इस दौरान नाले से एक साइकिल भी निकली। पुलिस ने बताया कि शव करीब 10 दिन पुराना लग रहा है। उसके पास से एक साइकिल और मोबाइल मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos