{"_id":"691e9c00c91b74c32e0a6913","slug":"agra-to-aligarh-expressway-journey-will-take-one-hours-land-prices-will-increase-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में तय होगा सफर, इन 66 गांव से गुजरेगा; आसमान छुएंगे जमीनों के दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में तय होगा सफर, इन 66 गांव से गुजरेगा; आसमान छुएंगे जमीनों के दाम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:11 PM IST
सार
आगरा-अलीगढ़ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ये एक्सप्रेस वे 66 गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। इसके बनने से गांव में जमीनों के भाव भी आसमाम छुएंगे।
विज्ञापन
आगरा-अलीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेस वे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने आगरा-अलीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ये 64.9 किमी का एक्सप्रेस वे है। इसे खंदौली के टोल प्लाजा से एनएच-91 से जोड़ा जाएगा। इसके बनने से तीन जिलों के 66 गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास भी होगा। खंदौली से 45 मिनट और आगरा से एक घंटे में अलीगढ़ पहुंच सकेंगे। दो साल बाद दिसंबर 2027 में इस एक्सप्रेस वे पर वाहन फर्राटा भरना शुरू कर देंगे।
Trending Videos
एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेस वे की दूरी 64.9 किमी है। इसको दो चरणों में बनाया जा रहा है। पहले चरण में 36.9 किमी और दूसरे में 28 किमी है। 36.9 किमी की लागत 820.40 करोड़ रुपये है, जबकि 28 किमी एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 716.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनका निर्माण गाजियाबाद और फरीदाबाद की कंपनियां करा रही हैं। दोनों कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। 48 महीने में एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा। इसे खंदौली के टोल प्लाजा से बनाकर नेशनल हाईवे-91 से जोड़ देंगे। इस तरह से आगरा से अलीगढ़ की दूरी घंटे भर में ही पूरी हो जाएगी। खंदौली से जाने में करीब 45 मिनट का समय लगेगा। तीन जिलों के 66 गांवों को इस एक्सप्रेस वे से जोड़ा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों का भी होगा विकास:
परियोजना निदेशक ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेस वे आगरा, हाथरस और अलीगढ़ तक पहुंचेगा। इसमें हाथरस के 48, अलीगढ़ के 14 और आगरा के 4 गांव शामिल हैं। एक्सप्रेस वे पर 49 फुट ओवर ब्रिज, अंडरपास, रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। इससे आसपास के गांवों के लोग आसानी से एक्सप्रेस वे के दूसरी ओर आ-जा सकेंगे। एक्सप्रेस वे से जुड़ने से इनका विकास भी होगा।
परियोजना निदेशक ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेस वे आगरा, हाथरस और अलीगढ़ तक पहुंचेगा। इसमें हाथरस के 48, अलीगढ़ के 14 और आगरा के 4 गांव शामिल हैं। एक्सप्रेस वे पर 49 फुट ओवर ब्रिज, अंडरपास, रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। इससे आसपास के गांवों के लोग आसानी से एक्सप्रेस वे के दूसरी ओर आ-जा सकेंगे। एक्सप्रेस वे से जुड़ने से इनका विकास भी होगा।
जाम से बचाव और ईधन की होगी बचत
परियोजना निदेशक ने बताया कि एक्सप्रेस वे पूरा होने के बाद आगरा, हाथरस और अलीगढ़ की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। जाम से बचाव होने के साथ ईंधन की भी बचत होगी। दूरी कम होने से लोगों का समय भी कम लगेगा। एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए हरियाली भी प्रभावित नहीं होगी।
परियोजना निदेशक ने बताया कि एक्सप्रेस वे पूरा होने के बाद आगरा, हाथरस और अलीगढ़ की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। जाम से बचाव होने के साथ ईंधन की भी बचत होगी। दूरी कम होने से लोगों का समय भी कम लगेगा। एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए हरियाली भी प्रभावित नहीं होगी।
64.9: किमी है एक्सप्रेस वे की दूरी
1536.9: करोड़ रुपये है लागत
66: गांवों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
49: एफओबी, अंडरपास, आरओबी बनेंगे।
48: महीने में निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा।
1536.9: करोड़ रुपये है लागत
66: गांवों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
49: एफओबी, अंडरपास, आरओबी बनेंगे।
48: महीने में निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा।