{"_id":"691e99607f0f504b6f08d2c3","slug":"know-how-to-fill-sir-form-online-election-commission-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ऑनलाइन कैसे भरें एसआईआर फॉर्म, जिनके घर नहीं पहुंचे बीएलओ, वो परेशान न हों; समझें पूरी प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ऑनलाइन कैसे भरें एसआईआर फॉर्म, जिनके घर नहीं पहुंचे बीएलओ, वो परेशान न हों; समझें पूरी प्रक्रिया
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:01 AM IST
सार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यदि आपके घर बीएलओ नहीं पहुंचे हैं, तो आप एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
विज्ञापन
एसआईआर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से चल रही है। 3700 बूथ हैं। इनमें करीब 2000 बूथों पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने 100 प्रतिशत गणना फॉर्म वितरण का दावा किया है। जबकि 1700 बूथों पर बीएलओ को 70 हजार से अधिक मतदाता नहीं मिल रहे। इनके एसआईआर फार्म भी नहीं वितरित हुए।
जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों में जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब 3700 बूथों पर 35 लाख मतदाताओं के घर एसआईआर फार्म वितरण का दावा किया है। 36 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी का कहना है जिन मतदाताओं के घर फार्म नहीं पहुंचे, वह आयोग की वेबसाइट voters.ecigov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से बीएलओ बुक किया जा सकता है। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर हेल्प डेस्क खोली जा रही हैं। बूथ स्तर पर भी हेल्प डेस्क खोली जाएंगी। डीएम ने बताया कि एक लाख से अधिक मतदाताओं के भरे हुए फॉर्म एकत्र हो चुके हैं जिन्हें डिजिटाइज्ड किया जा रहा है।
उधर, निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि जिन मतदाताओं का फॉर्म नहीं भरा होगा, उनका नाम ड्रॉफ्ट मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। चार दिसंबर तक जिले में एसआईआर प्रक्रिया चलेगी। दूसरी तरफ बीएलओ पर आधे-अधूरे फॉर्म बांटने और निगरानी करने वाले अफसरों पर लापरवाही बरतने के आरोप भी मतदाताओं ने लगाए हैं। फॉर्म नहीं पहुंचने की सबसे ज्यादा शिकायतें आगरा दक्षिण, उत्तर, छावनी और ग्रामीण क्षेत्र में आ रही हैं। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा शहर में शामिल हो चुका है।
Trending Videos
जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों में जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब 3700 बूथों पर 35 लाख मतदाताओं के घर एसआईआर फार्म वितरण का दावा किया है। 36 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी का कहना है जिन मतदाताओं के घर फार्म नहीं पहुंचे, वह आयोग की वेबसाइट voters.ecigov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से बीएलओ बुक किया जा सकता है। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर हेल्प डेस्क खोली जा रही हैं। बूथ स्तर पर भी हेल्प डेस्क खोली जाएंगी। डीएम ने बताया कि एक लाख से अधिक मतदाताओं के भरे हुए फॉर्म एकत्र हो चुके हैं जिन्हें डिजिटाइज्ड किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि जिन मतदाताओं का फॉर्म नहीं भरा होगा, उनका नाम ड्रॉफ्ट मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। चार दिसंबर तक जिले में एसआईआर प्रक्रिया चलेगी। दूसरी तरफ बीएलओ पर आधे-अधूरे फॉर्म बांटने और निगरानी करने वाले अफसरों पर लापरवाही बरतने के आरोप भी मतदाताओं ने लगाए हैं। फॉर्म नहीं पहुंचने की सबसे ज्यादा शिकायतें आगरा दक्षिण, उत्तर, छावनी और ग्रामीण क्षेत्र में आ रही हैं। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा शहर में शामिल हो चुका है।