{"_id":"691e82aa142854f183016967","slug":"brutal-killing-of-cattle-under-khandauli-expressway-sparks-outrage-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: प्राइवेट पार्ट में डाली कांटेदार टहनी...रहम न आया, जिस तरह की गई गोवंश की हत्या; देखकर कांप गए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्राइवेट पार्ट में डाली कांटेदार टहनी...रहम न आया, जिस तरह की गई गोवंश की हत्या; देखकर कांप गए लोग
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:23 AM IST
सार
यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के नीचे गोवंश की निर्मम हत्या कर दी गई। प्राइवेट पार्ट में कांटेदार टहनी डालकर क्रूरता की हदों को पार कर दिया गया। इस घटना से लोगों में उबाल है।
विज्ञापन
जांच करती टीम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खंदौली में बुधवार की सुबह खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के नीचे अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा गोवंश की निर्मम हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और गाेसेवक मौके पर पहुंच गए और गहरी नाराज़गी व्यक्त की।
दर्दनाक दृश्य देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना पर ब्रजवासी गोसेवक रक्षक दल सेना के जिलाध्यक्ष रामकुमार और रवि समेत दर्जनों लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम बाथम को मौके पर बुलाया गया।
उनके निर्देशन में मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद बुलडोजर से गड्ढा खुदवाकर गोवंश को दफनाया गया। जिलाध्यक्ष रामकुमार जूरेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना खंदौली के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
दर्दनाक दृश्य देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना पर ब्रजवासी गोसेवक रक्षक दल सेना के जिलाध्यक्ष रामकुमार और रवि समेत दर्जनों लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम बाथम को मौके पर बुलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके निर्देशन में मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद बुलडोजर से गड्ढा खुदवाकर गोवंश को दफनाया गया। जिलाध्यक्ष रामकुमार जूरेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना खंदौली के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।