{"_id":"6909b07a5fdd268b5f08ae25","slug":"agra-youth-suicide-case-seized-the-suicide-note-and-mobile-phone-found-in-the-room-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'तुम्हारी शादी बर्दाश्त न होगी...बस मेरा मजाक मत उड़ाना', एक पेज का नोट लिख PCS परीक्षार्थी ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    UP: 'तुम्हारी शादी बर्दाश्त न होगी...बस मेरा मजाक मत उड़ाना', एक पेज का नोट लिख PCS परीक्षार्थी ने दी जान
 
            	    अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा             
                              Published by: धीरेन्द्र सिंह       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 01:22 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                आगरा के थाना सदर के महादेव नगर में पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय सागर सिंह ने रविवार रात को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मौत का जिम्मेदार तीन युवकों को ठहराया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        युवक का फाइल फोटो और सुसाइड नोट
                                    - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                आगरा के महादेव नगर में रहने वाले सागर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। कमरे से पुलिस ने टेबल पर एक पेज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। सागर ने अपनी माैत का जिम्मेदार तीन युवकों को ठहराया है। सुसाइड नोट में उनके नाम भी लिखे हैं। लिखा है कि केस के पैसे लिए। इसके बावजूद पलायन के लिए मजबूर किया। सारी रिकार्डिंग मोबाइल के एक फोल्डर में लिखी होगी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                                                                                                         
                                                पुलिस ने युवती और सागर के रिश्ते के बारे में जानकारी के लिए परिजन से बात की। पता चला कि पहले सागर और युवती दोस्त थे। दोनों शादी की भी बात कर रहे थे। हाल ही में युवती का रिश्ता कहीं और तय हो गया। इसकी जानकारी युवक को भी थी। अगस्त में युवती ने मृतक और उसके परिजन के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट और तेजाब से झुलसाने की कोशिश, धमकी के आरोप में केस दर्ज कराया था। इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगी थी। अब सागर के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। इसमें युवती से हुई व्हाट्सएप चैट भी माैजूद है। उसे चेक किया जाएगा। अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            
विज्ञापन
  
                           
                            विज्ञापन
                            
                                
                            
                            
                        
                                                                                                                         
                                                केस के बाद से तनाव में था सागर
                                                                                                                                 
                                                
परिजनों ने बताया कि सागर पढ़ाई में होनहार था। उसने बीसीए में अपने काॅलेज में टाॅप किया था। एक भाई और एक बहन हैं। मां गीता देवी बेटे की माैत से बेहाल हैं। कहा कि युवती पहले दोस्त थी। बाद में वह रुपये मांगने लगी। इसको देखते हुए बेटे ने रिश्ता तोड़ दिया। उसने रंजिश मानकर केस दर्ज करा दिया। इसके बावजूद उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी। केस के बाद से सागर तनाव में रह रहा था।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            परिजनों ने बताया कि सागर पढ़ाई में होनहार था। उसने बीसीए में अपने काॅलेज में टाॅप किया था। एक भाई और एक बहन हैं। मां गीता देवी बेटे की माैत से बेहाल हैं। कहा कि युवती पहले दोस्त थी। बाद में वह रुपये मांगने लगी। इसको देखते हुए बेटे ने रिश्ता तोड़ दिया। उसने रंजिश मानकर केस दर्ज करा दिया। इसके बावजूद उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी। केस के बाद से सागर तनाव में रह रहा था।
                                                                                                                         
                                                यह दर्ज कराया था केस
                                                                                                                                 
                                                
युवती की तहरीर पर 7 अगस्त को थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज किया था। युवती ने लिखा था कि सागर परेशान कर रहा है। गाली-गलाैज करता है। हाथ पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी पर बैठने का दबाव बनाता है। शादी का दबाव बना रहा। परिवार और भाई को जान से मारने की धमकी दी है। इससे पूरा परिवार सदमे में है। स्कूल पढ़ाने जाते समय तेजाब फेंक चुका है। उसकी जान बच गई थी। 6 अगस्त को तमंचा लेकर घुस आया। तमंचा तानकर धमकाया। इसमें उसके पिता और मां भी सहयोग कर रहे थे। इस केस को सागर के परिजन झूठा बता रहे हैं। इसी के आधार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप युवती के परिजन पर लगाया है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            युवती की तहरीर पर 7 अगस्त को थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज किया था। युवती ने लिखा था कि सागर परेशान कर रहा है। गाली-गलाैज करता है। हाथ पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी पर बैठने का दबाव बनाता है। शादी का दबाव बना रहा। परिवार और भाई को जान से मारने की धमकी दी है। इससे पूरा परिवार सदमे में है। स्कूल पढ़ाने जाते समय तेजाब फेंक चुका है। उसकी जान बच गई थी। 6 अगस्त को तमंचा लेकर घुस आया। तमंचा तानकर धमकाया। इसमें उसके पिता और मां भी सहयोग कर रहे थे। इस केस को सागर के परिजन झूठा बता रहे हैं। इसी के आधार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप युवती के परिजन पर लगाया है।
                                                                                                                         
                                                मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी
                                                                                                                                 
                                                
पुलिस के मुताबिक, बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि (युवती का नाम) मुझे पता है मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी। बस यही बर्दाश्त नहीं है। खुश रहोगी भी पर मैं नहीं जी पा रहा। मरने का मन नहीं कर रहा। अभी काॅल कर लो। कुछ यूं तुम नहीं तो कोई नहीं। बस मजाक....मत उड़ाना कि मैं तुमसे पीछे मर गया...।
 
                                                                                                
                            पुलिस के मुताबिक, बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि (युवती का नाम) मुझे पता है मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी। बस यही बर्दाश्त नहीं है। खुश रहोगी भी पर मैं नहीं जी पा रहा। मरने का मन नहीं कर रहा। अभी काॅल कर लो। कुछ यूं तुम नहीं तो कोई नहीं। बस मजाक....मत उड़ाना कि मैं तुमसे पीछे मर गया...।