{"_id":"68372108d7fbe6ae2a0192c1","slug":"another-case-of-covid-19-infection-found-in-agra-2025-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा में फिर मिला कोरोना का केस...अयोध्या से लाैटा युवक संक्रमित, ये लक्षण दिखे; घर पर चल रहा इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा में फिर मिला कोरोना का केस...अयोध्या से लाैटा युवक संक्रमित, ये लक्षण दिखे; घर पर चल रहा इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 28 May 2025 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की माैत के बाद बुधवार को एक और केस मिला। दवा कंपनी में काम करने वाले युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उनका घर पर इलाज चल रहा है।

कोविड 19
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के न्यू लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाला युवक (34) जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। घर में ही इलाज चल रहा है। यह एक दवा कंपनी में नौकरी करते हैं और 25 मई को अयोध्या से लौटे थे। इस साल आगरा का यह पहला कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज हुआ है।
प्रभारी सीएमओ डॉ. अमित रावत ने बताया कि कंपनी के कार्य से यह 23 मई को गाजियाबाद गए थे। 25 मई को निजी कार्य से लखनऊ और अयोध्या भी गए। वापसी में बुखार और खांसी की दिक्कत हो गई। इस पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से मान्यता प्राप्त निजी लैब में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़ें-UP: रिश्ता लेकर पहुंचे परिजन...कमरे में बात करने गए लड़का-लड़की, तभी आई गोली की आवाज; खून से सनी मिली युवती

Trending Videos
प्रभारी सीएमओ डॉ. अमित रावत ने बताया कि कंपनी के कार्य से यह 23 मई को गाजियाबाद गए थे। 25 मई को निजी कार्य से लखनऊ और अयोध्या भी गए। वापसी में बुखार और खांसी की दिक्कत हो गई। इस पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से मान्यता प्राप्त निजी लैब में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-UP: रिश्ता लेकर पहुंचे परिजन...कमरे में बात करने गए लड़का-लड़की, तभी आई गोली की आवाज; खून से सनी मिली युवती
इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। 2020 में भी इन्हें कोरोना हुआ था। मरीज बूस्टर डोज के साथ वैक्सीन लगवा चुका है। घर में दो बच्चे, पत्नी और माता-पिता की हालत ठीक है। इनकी निगरानी भी रखी जा रही है। बीते दिन फिरोजाबाद के 78 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई थी। यह सांस रोग, सिर में खून का थक्का समेत कई बीमारियों से जूझ रहे थे।