{"_id":"68c8ffe3d6b855a5ce06379e","slug":"elderly-couple-burned-alive-as-e-scooter-catches-fire-after-explosion-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ई-स्कूटी में लगी आग, जिंदा जल गए घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती...मौत से परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ई-स्कूटी में लगी आग, जिंदा जल गए घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती...मौत से परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में ई-स्कूटी में लगी आग से बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। पति की घटना में माैत हो गई, जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

बुजुर्ग दंपती का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र चार्जिंग में लगी ई-स्कूटी में मंगलवार सुबह शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। पास में सो रहे दादा-दादी और नातिन को चपेट में ले लिया। नातिन शोर मचाते हुए मकान की पहली मंजिल पर अपने माता-पिता के पास पहुंची। तब तक दादा की जलकर मौत हो गई। डेढ़ घंटे बाद दादी ने भी दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
लक्ष्मी नगर जगदीशपुर निवासी प्रमोद परचून की दुकान चलाते हैं। उनके बड़े भाई विजय मथुरा में तो उनसे छोटे रामेश्वर बिचपुरी रहते हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 1:30 बजे प्रमोद मकान की गैलरी में ई-स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर पहली मंजिल पर सोने चले गए।
पास में उनके पिता भगवती प्रसाद (95) और उनकी मां उर्मिला देवी (85) अपनी नातिन काकुल के साथ बेड पर सो रहे थे। सुबह चार बजे स्कूटी में आग लगी गई। मकान में धुआं भर जाने से काकुल जाग गई। शोर मचाते हुए अपने मां-बाप के पास पास पहुंची।
उन्होंने भी शोर मचाया और माता-पिता की मदद के लिए नीचे आए। पड़ोसियों की मदद से माता-पिता को बाहर निकला। तब तक पिता भगवती प्रसाद की जलकर मौत हो गई। मां उर्मिला देवी की सांसें चल रही थीं, घटना के डेढ़ घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई।

Trending Videos
लक्ष्मी नगर जगदीशपुर निवासी प्रमोद परचून की दुकान चलाते हैं। उनके बड़े भाई विजय मथुरा में तो उनसे छोटे रामेश्वर बिचपुरी रहते हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 1:30 बजे प्रमोद मकान की गैलरी में ई-स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर पहली मंजिल पर सोने चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पास में उनके पिता भगवती प्रसाद (95) और उनकी मां उर्मिला देवी (85) अपनी नातिन काकुल के साथ बेड पर सो रहे थे। सुबह चार बजे स्कूटी में आग लगी गई। मकान में धुआं भर जाने से काकुल जाग गई। शोर मचाते हुए अपने मां-बाप के पास पास पहुंची।
उन्होंने भी शोर मचाया और माता-पिता की मदद के लिए नीचे आए। पड़ोसियों की मदद से माता-पिता को बाहर निकला। तब तक पिता भगवती प्रसाद की जलकर मौत हो गई। मां उर्मिला देवी की सांसें चल रही थीं, घटना के डेढ़ घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई।