{"_id":"68c670fff137d8f7d3062199","slug":"auto-driver-got-angry-after-being-stopped-on-mg-road-behaved-rudely-with-tsi-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: एमजी रोड पर रोकने से भड़का ऑटो चालक...टीएसआई से की अभद्रता, शांति भंग में हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: एमजी रोड पर रोकने से भड़का ऑटो चालक...टीएसआई से की अभद्रता, शांति भंग में हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में एमजी रोड पर ऑटो चलाने से रोकने पर चालक भड़क गया। टीएसआई से अभद्रता कर दी। पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ लिया। चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ऑटो चालक ने टीएसआई से की अभद्रता।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद शनिवार को एक ऑटो चालक पहुंच गया। हरीपर्वत पर टीएसआई मेघराज सिंह ने रोका तो उनसे भिड़ गया। विवाद होने पर लोगों ने पकड़ लिया। बाद में पुलिसकर्मी उसे थाना हरीपर्वत लेकर आए। उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
घटना दोपहर 12 बजे की है। सेंट जाॅन्स की तरफ से एक ऑटो हरीपर्वत की तरफ आया था। हरीपर्वत चाैराहे पर टीएसआई मेघराज सिंह की ड्यूटी थी। उन्होंने ऑटो को रोक लिया। वह चालक से एमजी रोड पर चलाने के लिए मना करने लगे।
आरोप है कि इस बात पर ऑटो चालक टीएसआई से अभद्रता करने लगा। वह कहने लगा कि दो दिन पहले भी ऑटो सीज हुआ था। अब फिर से वही कर रहे हैं। अभद्रता करने से रोकने पर भिड़ गया। इस पर लोग जुट गए।
टीएसआई ने चालक को पकड़ लिया। उसे थाना हरीपर्वत लेकर आए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में चालक अमर सिंह निवासी अजीजपुर, मलपुरा के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

Trending Videos
घटना दोपहर 12 बजे की है। सेंट जाॅन्स की तरफ से एक ऑटो हरीपर्वत की तरफ आया था। हरीपर्वत चाैराहे पर टीएसआई मेघराज सिंह की ड्यूटी थी। उन्होंने ऑटो को रोक लिया। वह चालक से एमजी रोड पर चलाने के लिए मना करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इस बात पर ऑटो चालक टीएसआई से अभद्रता करने लगा। वह कहने लगा कि दो दिन पहले भी ऑटो सीज हुआ था। अब फिर से वही कर रहे हैं। अभद्रता करने से रोकने पर भिड़ गया। इस पर लोग जुट गए।
टीएसआई ने चालक को पकड़ लिया। उसे थाना हरीपर्वत लेकर आए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में चालक अमर सिंह निवासी अजीजपुर, मलपुरा के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।