{"_id":"68c695026dca82e4cb0b136e","slug":"protest-against-india-pakistan-match-in-asia-cup-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध: खिलाड़ियों ने शहीदों का बताया अपमान, टीवी पर मैच न देखने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध: खिलाड़ियों ने शहीदों का बताया अपमान, टीवी पर मैच न देखने की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध जारी है। खिलाड़ियों का कहना है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है। यह मैच शहीद परिवारों को चोट पहुंचाने वाला है।

भारतीय टीम
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस पर विरोध तेज हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की वजह से जिले के खेल प्रेमी और खिलाड़ी भावुक हैं। इसे शहीदों के बलिदान का अपमान बताते हुए टीवी पर मैच न देखने की अपील की गई है।
आगरा के पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने कहा है कि जिस देश की जमीन से हमारे जवानों पर गोलियां चलती हैं, उसके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का मजाक बनाने जैसा है। यह मैच रद्द होना चाहिए।

Trending Videos
आगरा के पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने कहा है कि जिस देश की जमीन से हमारे जवानों पर गोलियां चलती हैं, उसके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का मजाक बनाने जैसा है। यह मैच रद्द होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटीजन क्रिकेट क्लब के सचिव मुईन बाबू का कहना है कि जब बार-बार हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं तो हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर कैसा संदेश देंगे। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। यह मैच शहीद परिवारों को चोट पहुंचाने वाला होगा।
खेल प्रेमी राजेश शर्मा ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है, यह देश की प्रतिष्ठा का सवाल है। पाकिस्तान के साथ खेलना शहीदों की शहादत के साथ धोखा है। सोशल मीडिया पर भी इस मैच का बहिष्कार करने की मांग जोर पकड़ रही है।
महिला खिलाड़ी शिखा झीगरन का कहना है कि पहलगाम के शहीदों को याद रखो, पाकिस्तान से कोई खेल नहीं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलकर ही देश शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है।
ये भी पढ़ें-Agra: 26 घंटे नहीं होगी 50 हजार घरों में गैस आपूर्ति, सीएनजी का भी रहेगा संकट; जानें कब से बंद होगी सप्लाई
महिला खिलाड़ी शिखा झीगरन का कहना है कि पहलगाम के शहीदों को याद रखो, पाकिस्तान से कोई खेल नहीं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलकर ही देश शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है।
ये भी पढ़ें-Agra: 26 घंटे नहीं होगी 50 हजार घरों में गैस आपूर्ति, सीएनजी का भी रहेगा संकट; जानें कब से बंद होगी सप्लाई