{"_id":"5cf1321abdec22077654f825","slug":"azamgarh-s-youth-robbed-by-three-men-in-agra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दुबई में नौकरी का झांसा देकर आजमगढ़ के युवक को लूटा, एटीएम से निकाले 80 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुबई में नौकरी का झांसा देकर आजमगढ़ के युवक को लूटा, एटीएम से निकाले 80 हजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 31 May 2019 07:28 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आजमगढ़ के युवक को आगरा बुला लिया गया। भगवान टाकीज स्थित होटल में चाय पिलाकर बेहोश कर उससे तीन बदमाश मोबाइल और एटीएम कार्ड ले गए। इसके बाद एटीएम कार्ड से 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने होश में आने पर थाना न्यू आगरा पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजमगढ़ के थाना जहानागंज अंतर्गत मैनुद्दीनपुर निवासी विशाल सिंह ने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया है। 27 और 28 मई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मर्चेंट नेवी में आपका चयन हो गया है। इसकी कोई फीस भी नहीं लगेगी।
फोन करने वाले उससे कहा कि आपको अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों को चेक कराने आगरा आना होगा। इसके बाद फ्लाइट से दुबई भेजा जाएगा। इस पर विशाल तैयार हो गया। 29 मई को वो आया। भगवान टाकीज आने पर उसे तीन लोग मिले।
Trending Videos
आजमगढ़ के थाना जहानागंज अंतर्गत मैनुद्दीनपुर निवासी विशाल सिंह ने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया है। 27 और 28 मई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मर्चेंट नेवी में आपका चयन हो गया है। इसकी कोई फीस भी नहीं लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन करने वाले उससे कहा कि आपको अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों को चेक कराने आगरा आना होगा। इसके बाद फ्लाइट से दुबई भेजा जाएगा। इस पर विशाल तैयार हो गया। 29 मई को वो आया। भगवान टाकीज आने पर उसे तीन लोग मिले।
होटल में ले जाकर पिलाई चाय
तीनों उसे न्यू आगरा क्षेत्र स्थित नीलकंठ होटल में ले गए। इसके कमरा नंबर 208 में उससे बातचीत करने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति ने उसे चाय पीने के लिए दे दी, जिससे विशाल को होश नहीं रहा। कुछ देर बाद होश आया।
विशाल का मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और जेब में रखे रुपये नहीं थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने होटल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने आ गया। तब तक उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए डीवीआर कब्जे में ले ली गई। हालांकि जिस समय छात्र और ठगों का आना-जाना हुआ, उस समय के फुटेज नहीं मिले हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में होटल कर्मियों की मिलीभगत की आशंका है। होटल मैनेजर भी फरार है। जांच की जा रही है। उन लोगों को एटीएम पिन कैसे पता लगा इसकी जांच की जा रही है।
विशाल का मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और जेब में रखे रुपये नहीं थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने होटल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने आ गया। तब तक उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए डीवीआर कब्जे में ले ली गई। हालांकि जिस समय छात्र और ठगों का आना-जाना हुआ, उस समय के फुटेज नहीं मिले हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में होटल कर्मियों की मिलीभगत की आशंका है। होटल मैनेजर भी फरार है। जांच की जा रही है। उन लोगों को एटीएम पिन कैसे पता लगा इसकी जांच की जा रही है।