{"_id":"6931263a4c4635110608e02d","slug":"mother-in-law-does-widow-bahu-kanyadaan-in-agra-up-news-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सास ने मां बनकर किया बहू का कन्यादान, समाज की रुढ़ियों को तोड़ने वाले इस परिवार को सलाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सास ने मां बनकर किया बहू का कन्यादान, समाज की रुढ़ियों को तोड़ने वाले इस परिवार को सलाम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:48 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सास ने मां बनकर अपनी बहू का कन्यादान किया। बेटे की मौत के बाद विधवा बहू के जीवन में उसने रंग भर दिए। सास ने जिस तरह समाज की रुढ़ियों को तोड़ते हुए कदम बढ़ाए, उसकी खूब तारीफ हो रही है।
विज्ञापन
विधवा बहू की कराई शादी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बरौली अहीर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है। सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। सास ने बहू की मां की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से कन्यादान किया और अन्य रस्में निभाई। विवाह के बाद उन्होंने बहू को उसके नये ससुराल विदा किया।
Trending Videos
दो साल पहले हुई थी बेटे की मौत
फिरोजाबाद के बिहारी नगर की रहने वाली 67 वर्षीय कुसुमलता के बेटे की लंबी बीमारी के चलते 4 जनवरी 2023 को मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद जवान बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया। बेटे की विधवा बहू का दर्द उन्होंने समझा और उसके लिए लड़का तलाशना शुरू कर दिया। कुसुमलता ने मंगलवार को गांव श्यामो निवासी विशाल जैन पुत्र स्व. ललित जैन के साथ श्यामो स्थिति हनुमान मंदिर में अपनी विधवा पुत्रवधु की शादी कराई।
फिरोजाबाद के बिहारी नगर की रहने वाली 67 वर्षीय कुसुमलता के बेटे की लंबी बीमारी के चलते 4 जनवरी 2023 को मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद जवान बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया। बेटे की विधवा बहू का दर्द उन्होंने समझा और उसके लिए लड़का तलाशना शुरू कर दिया। कुसुमलता ने मंगलवार को गांव श्यामो निवासी विशाल जैन पुत्र स्व. ललित जैन के साथ श्यामो स्थिति हनुमान मंदिर में अपनी विधवा पुत्रवधु की शादी कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां बनकर किया बहू का कन्यादान
कुसुमलता ने विधवा बहू की मां बनकर कन्यादान किया। कुसुमलता ने बताया कि पति की मृत्यु 32 वर्ष पहले हो गई थी। उन्होंने बताया कि एक विधवा के लिए जीवन जीना कितना कठिन होता है, वे इस बात को जानती हैं। वे भी अधिकतर बीमार रहती हैं। ऐसे में उनके बाद विधवा बहू को कोई परेशानी न हो, इसलिए उसकी शादी करने का फैसला लिया।
कुसुमलता ने विधवा बहू की मां बनकर कन्यादान किया। कुसुमलता ने बताया कि पति की मृत्यु 32 वर्ष पहले हो गई थी। उन्होंने बताया कि एक विधवा के लिए जीवन जीना कितना कठिन होता है, वे इस बात को जानती हैं। वे भी अधिकतर बीमार रहती हैं। ऐसे में उनके बाद विधवा बहू को कोई परेशानी न हो, इसलिए उसकी शादी करने का फैसला लिया।
बेटी की तरह किया बहू को विदा
कुसुमलता ने बताया कि विधवा बहू की शादी कराने का जब विचार मन में आया, तो ये भी सोचा कि समाज क्या करेगा। लेकिन फिर उन्होंने समाज की रुढ़ियों को तोड़ने का निर्णय लिया। विधवा बहू को विदा करने के बाद अब वे खुश हैं। इस शादी में कुसुमलता ने विधवा बहू को गृहस्थी का सारा सामान भी दिया। इस दौरान गांव के लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। शादी के इस आयोजन में समाज सेवी विजय कुमार लोधी, विवेक जैन, उमेश जैन जीवा राम जैन, राकेश जैन भी शामिल हुए।
कुसुमलता ने बताया कि विधवा बहू की शादी कराने का जब विचार मन में आया, तो ये भी सोचा कि समाज क्या करेगा। लेकिन फिर उन्होंने समाज की रुढ़ियों को तोड़ने का निर्णय लिया। विधवा बहू को विदा करने के बाद अब वे खुश हैं। इस शादी में कुसुमलता ने विधवा बहू को गृहस्थी का सारा सामान भी दिया। इस दौरान गांव के लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। शादी के इस आयोजन में समाज सेवी विजय कुमार लोधी, विवेक जैन, उमेश जैन जीवा राम जैन, राकेश जैन भी शामिल हुए।