{"_id":"693100b1fabdf878a5085959","slug":"probe-into-alleged-illegal-activities-at-trans-yamuna-hotel-in-agra-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: स्कूल की ड्रेस और मुंह पर कपड़ा...होटल में आ रहे थे ऐसे कपल, पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: स्कूल की ड्रेस और मुंह पर कपड़ा...होटल में आ रहे थे ऐसे कपल, पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 09:02 AM IST
सार
आगरा के ट्रांस यमुना स्थित एक होटल में अनैतिक गतिविधि की शिकायत पड़ोसियों ने पुलिस से की। इस होटल में आने वाले कपल के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
विज्ञापन
स्कूल ड्रेस में जाती लड़की
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार स्थित एक होटल में बुधवार को छात्राओं के जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर स्थानीय लोगों ने होटल में अनैतिक गतिविधियां चलने के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं होटल संचालक ने आरोप को निराधार बताया है।
कालिंदी विहार निवासी रानू यादव और गंगा प्रसाद ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उनके घर के पास एक होटल में बाहर से युवक छात्राओं के साथ आते हैं। उनको बिना पहचान के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। आपत्ति जताने पर होटल संचालक व स्टाफ मारपीट करता है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
आरोप लगाया कि शिकायत करने पर उन्हें उल्टा एक घंटे तक थाने की पुलिस ने पकड़े रखा, हवालात में डाल दिया। इससे शिकायतकर्ता दहशत में हैं। मंगलवार को लिखित शिकायत करने पर थाने के दरोगा ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिए।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि होटल के सामने रहने वालों ने देह व्यापार का आरोप लगाया था। सीसीटीवी फुटेज दिए हैं। होटल में कैंटीन है। आरोप की जांच की जा रही है। अवैध हिरासत में रखने की भी अलग से जांच कराई जाएगी। होटल का रजिस्टर चेक किया जाएगा।
Trending Videos
कालिंदी विहार निवासी रानू यादव और गंगा प्रसाद ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उनके घर के पास एक होटल में बाहर से युवक छात्राओं के साथ आते हैं। उनको बिना पहचान के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। आपत्ति जताने पर होटल संचालक व स्टाफ मारपीट करता है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि शिकायत करने पर उन्हें उल्टा एक घंटे तक थाने की पुलिस ने पकड़े रखा, हवालात में डाल दिया। इससे शिकायतकर्ता दहशत में हैं। मंगलवार को लिखित शिकायत करने पर थाने के दरोगा ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिए।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि होटल के सामने रहने वालों ने देह व्यापार का आरोप लगाया था। सीसीटीवी फुटेज दिए हैं। होटल में कैंटीन है। आरोप की जांच की जा रही है। अवैध हिरासत में रखने की भी अलग से जांच कराई जाएगी। होटल का रजिस्टर चेक किया जाएगा।