{"_id":"69768902f54de7d39b00c19c","slug":"buildings-illuminated-with-tricolor-lights-a-grand-parade-will-be-held-in-the-police-line-agra-news-c-364-1-ag11019-124244-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: तिरंगा रोशनी से जगमग हुईं इमारतें, पुलिस लाइन में होगी भव्य परेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: तिरंगा रोशनी से जगमग हुईं इमारतें, पुलिस लाइन में होगी भव्य परेड
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम में सजावट की गई. अमर उजाला
विज्ञापन
आगरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन के मैदान में भव्य आयोजन होगा। परेड के बाद स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक और गृह मंत्रालय की ओर से पदक प्रदान किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सरकारी इमारतें, चौक चौराहे तिरंगा रोशनी से जगमग हो गए।
एसीपी डाॅ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य हैं। सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले ध्वजारोहण होगा। इसके बाद परेड का आगमन होगा। परेड की कमान आईपीएस अभय राजेंद्र डागा संभालेंगे।
वहीं द्वितीय कमांडर एसीपी अमीशा और तृतीय कमांडर घुड़सवार पुलिस के एसआई जोगेंद्र सिंह होंगे। परेड में 12 टोलियों को शामिल किया गया है। इनमें शस्त्र पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस, एनसीसी, फील्ड यूनिट, स्वान दस्ता, रेडियो शाखा की टोली रहेगी। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगी। बाद में वो अपना संबोधन देंगी। 35 पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाएंगे। इनमें पुलिस के साथ आम लोग भी शामिल किए गए हैं। पांच स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। पुलिस लाइन के साथ ही थानों में भी सजावट की गई है।
पुलिस का अलर्ट, होटल, रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग
गणतंत्र दिवस के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। ताजमहल सहित अन्य स्मारकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही रविवार को शहर के होटल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चेकिंग गई। संदिग्धों से पूछताछ की गई। होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी संदिग्ध की सूचना दें। बिना आईडी के किसी को नहीं रोकें। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रख रही है। खासतौर पर ताजगंज क्षेत्र में एलआईयू की भी नजर है। क्षेत्र में होटलों में बड़ी संख्या में पर्यटक ठहरते हैं।
Trending Videos
एसीपी डाॅ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य हैं। सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले ध्वजारोहण होगा। इसके बाद परेड का आगमन होगा। परेड की कमान आईपीएस अभय राजेंद्र डागा संभालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं द्वितीय कमांडर एसीपी अमीशा और तृतीय कमांडर घुड़सवार पुलिस के एसआई जोगेंद्र सिंह होंगे। परेड में 12 टोलियों को शामिल किया गया है। इनमें शस्त्र पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस, एनसीसी, फील्ड यूनिट, स्वान दस्ता, रेडियो शाखा की टोली रहेगी। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगी। बाद में वो अपना संबोधन देंगी। 35 पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाएंगे। इनमें पुलिस के साथ आम लोग भी शामिल किए गए हैं। पांच स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। पुलिस लाइन के साथ ही थानों में भी सजावट की गई है।
पुलिस का अलर्ट, होटल, रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग
गणतंत्र दिवस के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। ताजमहल सहित अन्य स्मारकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही रविवार को शहर के होटल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चेकिंग गई। संदिग्धों से पूछताछ की गई। होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी संदिग्ध की सूचना दें। बिना आईडी के किसी को नहीं रोकें। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रख रही है। खासतौर पर ताजगंज क्षेत्र में एलआईयू की भी नजर है। क्षेत्र में होटलों में बड़ी संख्या में पर्यटक ठहरते हैं।
