{"_id":"68957a6d158ed519a10d3753","slug":"bulldozer-will-be-run-on-488-houses-built-near-taj-mahal-2025-08-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ताजमहल के पास बने 488 घरों पर चलेगा बुलडोजर, एडीए ने ध्वस्त करने की शुरू कर दी तैयारी; जानें वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताजमहल के पास बने 488 घरों पर चलेगा बुलडोजर, एडीए ने ध्वस्त करने की शुरू कर दी तैयारी; जानें वजह
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 08 Aug 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल के पास ताजनगरी फेज-2 में 488 आवासों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। आगरा विकास प्राधिकरण ने इन आवासों को ध्वस्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

488 घरों पर चलेगा बुलडोजर,
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के ताजनगरी फेज-2 में स्थित 488 दुर्बल आय वर्ग के आवासों पर बुलडोजर चलेगा। आईआईटी रुड़की ने इन आवासों को कंडम घोषित कर दिया है। 488 आवासों में 391 खाली हैं जबकि 97 आवास आवंटित हैं। इन भवनों को ध्वस्त करने के बाद एडीए नई योजना बनाएगा या भूमि को नीलाम करेगा।

Trending Videos
आईआईटी रुड़की ने सर्वे के बाद सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित बताते हुए इन भवनों को ध्वस्त करने की संस्तुति की है। इन 488 भवनों की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में यहां दोबारा दुर्बल आय वर्ग के मकान नहीं बनाए जाएंगे। इन भवनों के पुनर्निर्माण से एडीए को वित्तीय हानि होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में इन भवनों में रहने वाले लोगों को अटलपुरम में नियोजित किया जाएगा। जो लोग अटलपुरम में बसना नहीं चाहते उन्हें एडीए ब्याज सहित रकम वापस करेगा। ताजनगरी फेज-2 में 97 भवन ही आवंटित हैं। इनमें 16 भवनों की रजिस्ट्री हो सकी है, 56 भवन का अनुबंध है। 24 भवनों पर एडीए का बकाया है। जिन्हें तीन बार बकाया भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया है। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली के अनुसार आवंटियों को प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में समायोजित किया जाएगा।