{"_id":"691f0191744d1dae88023f2e","slug":"clash-between-two-groups-of-advocates-of-diwani-in-agra-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: दीवानी में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में टकराव...जमकर चले लाठी-डंडे, कई के फटे सिर; पुलिस बल तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: दीवानी में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में टकराव...जमकर चले लाठी-डंडे, कई के फटे सिर; पुलिस बल तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:24 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के दो पक्ष भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें कई के सिर फट गए। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी माैके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
दीवानी में तैनात पुलिस बल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के दीवानी परिसर में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं के दो पक्ष भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट के दाैरान जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें कई गंभीर चोटिल हो गए। कई के सिर में चोट आई है। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी माैके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बुधवार को भी दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में टकराव हुआ था। लाठी-डंडे चले थे। इससे दो लोगों के सिर फट गए थे। वादकारियों में भी अफरातफरी मच गई थी। शोर सुनकर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने माहौल शांत कराया था।
Trending Videos
बुधवार को भी दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में टकराव हुआ था। लाठी-डंडे चले थे। इससे दो लोगों के सिर फट गए थे। वादकारियों में भी अफरातफरी मच गई थी। शोर सुनकर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने माहौल शांत कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन