{"_id":"691c45a52d8377f63b04508f","slug":"employee-dies-after-lintel-collapses-at-former-state-minister-house-in-agra-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: पूर्व राज्य मंत्री के चालक की लेंटर गिरने से मौत, पांचवीं मंजिल पर इस हाल में मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: पूर्व राज्य मंत्री के चालक की लेंटर गिरने से मौत, पांचवीं मंजिल पर इस हाल में मिली लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:39 PM IST
सार
आगरा में पूर्व राज्य मंत्री के चालक का शव मिला। शव अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से बरामद हुआ। मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
विज्ञापन
death demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में पूर्व राज्यमंत्री नितिन गुप्ता के कर्मचारी 38 वर्षीय परवेज की लेंटर गिरने से मौत हो गई। परवेज नितिन के पास चालक का काम करता था। मृतक के परिजन ने नितिन पर सीसीटीवी और साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है। आरोपी थाना हरीपर्वत पुलिस की हिरासत में है। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास भी चल रहे हैं।
परिजन का कहना है की घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई, जब वह परवेज को तलाशते हुए नितिन गुप्ता के घर पहुंचे तो उन्हें भगाने का प्रयास किया गया। स्कूटी खड़ी मिलने पर उन्हें शक हुआ। नितिन गुप्ता ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस की तलाशी में शव पांचवीं मंजिल की छत पर बरामद हुआ।
Trending Videos
परिजन का कहना है की घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई, जब वह परवेज को तलाशते हुए नितिन गुप्ता के घर पहुंचे तो उन्हें भगाने का प्रयास किया गया। स्कूटी खड़ी मिलने पर उन्हें शक हुआ। नितिन गुप्ता ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस की तलाशी में शव पांचवीं मंजिल की छत पर बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन