सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Fake DAP was being made in Kirthua, shop sealed

UP News: मैनपुरी में नकली खाद फैक्टरी, डीएपी को लेकर बड़ा खुलासा...हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Updated Mon, 11 Nov 2024 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

एसडीएम करहल और जिला कृषि अधिकारी ने नकली डीएपी फैक्टरी को पकड़ा है। यहां नकली खाद को ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में भरकर बेचा जाता था।
 

Fake DAP was being made in Kirthua, shop sealed
किरथुआ में नकली डीएपी बनाए जाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम नीरज द्विवेदी और जिला कृषि अधिकारी 
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव किरथुआ में गांव के बाहर स्थित एक दुकान में इफको के नाम पर नकली डीएपी बनाने का कारोबार किया जा रहा था। सूचना पर रविवार को देर शाम एसडीएम करहल और जिला कृषि अधिकारी ने छापा मारा। टीम को यहां से खाली बोरियां, भरी बोरियां और सिलाई मशीन मिली। टीम ने दुकान को सील कर दिया है।
loader
Trending Videos



 

रविवार को एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी को सूचना मिली कि किरथुआ में गांव के बाहर भट्ठे के पीछे खरौली निवासी प्रशांत उर्फ मटरू एक दुकान में नकली डीएपी बनाने का कारोबार चल रहा है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप और पुलिस बल के साथ रविवार को शाम सात बजे के करीब दुकान पर छापा मारा। यहां से इफको कंपनी की डीएपी की 173 खाली बोरियां, सिलाई मशीन, तौल मशीन, छंटनी और 21 भरी हुई बोरियां मिलीं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

इस सामान को देखकर ये साबित हो गया कि वहां नकली डीएपी की पैकिंग की जा रही थी। भरी हुई बोरियों पर सुपर फॉस्फेट और पोटाश लिखा था। दोनों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। टीम ने दुकान को सील कर दिया। जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर नकली डीएपी बनाने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
 

दो दिन पहले ही गई थी डीएपी की खेप
एसडीएम और जिला कृषि अधिकारी ने दुकान के आसपास भी लोगों से जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही 200 बोरी के करीब डीएपी दुकान से लादकर ले जाई गई थी। अगर दो दिन पहले किसी तरह सूचना मिली जाती तो नकली डीएपी की बड़ी खेप पकड़ी जा सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed