{"_id":"69626d202c330fb9da07b05d","slug":"fire-in-house-was-caused-by-lamp-kept-in-temple-in-agra-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: मंदिर में रखे दीपक से लगी आग, जल गया घर का सारा सामान; बुजुर्ग महिला के नहीं रुके आंसू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: मंदिर में रखे दीपक से लगी आग, जल गया घर का सारा सामान; बुजुर्ग महिला के नहीं रुके आंसू
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 10 Jan 2026 08:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लग गई। घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लपटों पर काबू पाया। घर को देख पीड़िता बुजुर्ग के आंसू नहीं रुके।
fire demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में घर में पूजा का दीपक जलाकर काम पर गई महिला के घर में शनिवार को आग लग गई। एकजुट हुए पड़ोसियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक घर के अंदर रखे कपड़े, बिस्तर व अन्य सामान जल गए।
बुजुर्ग पुष्पा थाना ताजगंज क्षेत्र के असद गली में रहती हैं। वह घरों में चौका-बर्तन करती हैं। शनिवार दोपहर एक बजे उन्होंने घर में बने मंदिर में पूजा करते समय दीपक जलाया था। थोड़ी देर बाद काम पर निकल गई थीं। अन्य परिजन पहले से काम पर गए थे। घर में कोई नहीं था।
दोपहर 2 बजे के करीब धुआं उठता देख पड़ोसी परेशान हो उठे। तब तक आग भी विकराल हो चुकी थी। लोगों ने हिम्मत कर घर का ताला तोड़ा और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग के दौरान घर में एक धमाका होने से लोग डरे भी, बाद में पता चला कि टीवी का पिक्चर ट्यूब फटने से धमाका हुआ था।
घर में आग लगने का पता चलने पर पुष्पा दौड़ी-दौड़ी घर आईं। सामान जला देख फूट-फूटकर रोने लगीं। ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
Trending Videos
बुजुर्ग पुष्पा थाना ताजगंज क्षेत्र के असद गली में रहती हैं। वह घरों में चौका-बर्तन करती हैं। शनिवार दोपहर एक बजे उन्होंने घर में बने मंदिर में पूजा करते समय दीपक जलाया था। थोड़ी देर बाद काम पर निकल गई थीं। अन्य परिजन पहले से काम पर गए थे। घर में कोई नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर 2 बजे के करीब धुआं उठता देख पड़ोसी परेशान हो उठे। तब तक आग भी विकराल हो चुकी थी। लोगों ने हिम्मत कर घर का ताला तोड़ा और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग के दौरान घर में एक धमाका होने से लोग डरे भी, बाद में पता चला कि टीवी का पिक्चर ट्यूब फटने से धमाका हुआ था।
घर में आग लगने का पता चलने पर पुष्पा दौड़ी-दौड़ी घर आईं। सामान जला देख फूट-फूटकर रोने लगीं। ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।