{"_id":"682416cdba548778ce09b13c","slug":"fraud-of-crores-in-canara-bank-case-filed-against-bank-manager-and-others-2025-05-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: केनरा बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, बैंक के मैनेजर और अन्य पर केस; जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: केनरा बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, बैंक के मैनेजर और अन्य पर केस; जानें पूरा मामला
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 14 May 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में केनरा बैंक के मैनेजर और अन्य पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

FIR Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रुपये जमा कराने के बाद भी बैंक कर्मचारियों ने लोन के एग्रीमेंट की कॉपी नहीं दी। बाद में पता चला कि खाते में रकम जमा नहीं हुई। इस मामले में एसीजेएम-4 के आदेश पर थाना कोतवाली में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व अन्य आरोपों में केनरा बैंक, बेलनगंज शाखा के मैनेजर अभिताभ कुमार व अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के किनारी बाजार निवासी योगेश बंसल ने अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि बेलनगंज केनरा बैंक की शाखा में उनका कैश क्रेडिट खाता 2019 से संचालित था। जिसमें वह नियमित रूप से भुगतान कर रहे थे। 30 अप्रैल 2023 से बैंक ने गैरकानूनी रूप से खाते में तयशुदा ब्याज से अधिक ब्याज एवं अन्य खर्चे बिना अवगत कराए वसूलने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मांगने के बाद भी बैंक कर्मचारियों ने लोन एग्रीमेंट की कॉपी नहीं दी। उन्होंने 8 नवंबर 2024 को 80 लाख रुपये, 12 नवंबर 2024 को 62.50 लाख रुपये और 13 नवंबर को 64.50 लाख रुपये अपने कर्मचारियों के समक्ष खाते में जमा करने के लिए बैंक के चीफ मैनेजर को दिए थे। मगर बैंक के चीफ मैनेजर ने रकम खाते में नहीं जमा की। विरोध पर गालीगलौज देकर जायदाद नीलाम कराने की धमकी दी।