{"_id":"67f33265063493e94604c901","slug":"heat-wave-alert-in-agra-uttar-pradesh-imd-forecast-for-next-three-days-updates-for-daily-forecast-weather-2025-04-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: भीषण गर्मी का कहर, ताज पर बेहोश होकर गिरे चार पर्यटक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: भीषण गर्मी का कहर, ताज पर बेहोश होकर गिरे चार पर्यटक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 07 Apr 2025 07:33 AM IST
विज्ञापन
सार
Heat Wave Alert: अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। आगरा में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच आईएमडी ने ताजा पूर्वानुमान देते हुए बताया कि अगले तीन दिनों तक हीट वेव का सितम देखने को मिलेगा।

ताजमहल गर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अगले तीन दिन भीषण गर्मी से दो चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिन दिन तापमान 40 से 42 के बीच पहुंचेगा। 11 अप्रैल को बादल छाएंगे। रविवार को गर्मी से हाल बेहाल रहा।
रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दिन में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया।
घरों में कूलर, एसी शुरू हो गए हैं। दिन में तेज धूप के कारण ताजमहल पर भी पर्यटकों की संख्या कम रही। दोपहर बाद ही पर्यटकों ने ताज की ओर रुख किया। मौसम विभाग ने 7 से 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी का अलर्ट किया है।

Trending Videos
रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दिन में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरों में कूलर, एसी शुरू हो गए हैं। दिन में तेज धूप के कारण ताजमहल पर भी पर्यटकों की संख्या कम रही। दोपहर बाद ही पर्यटकों ने ताज की ओर रुख किया। मौसम विभाग ने 7 से 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी का अलर्ट किया है।
तापमान 40 के पार पहुंचेगा। गर्म हवाएं चलेंगी।10 अप्रैल के बाद बादल छाएंगे। हालांकि तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। स्वास्थ्य विभाग ने भी गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि गर्मी में शीतल पेय का प्रयोग करें। दोपहर 1 से तीन बजे के बीच जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें।
ये भी पढ़ें - जेएस यूनिवर्सिटी: फर्जी डिग्रियों का खुलेगा राज...पुलिस उठाने जा रही ये कदम, कुलाधिपति की बढ़ेंगी मुश्किलें
ये भी पढ़ें - जेएस यूनिवर्सिटी: फर्जी डिग्रियों का खुलेगा राज...पुलिस उठाने जा रही ये कदम, कुलाधिपति की बढ़ेंगी मुश्किलें
ताजमहल में गर्मी से पर्यटकों को आया चक्कर, चार गिरे
पारा लगातार बढ़ रहा है। इससे ताजमहल देखने आए पर्यटकों की तबीयत खराब हो रही है। रविवार को चार पर्यटकों की तबीयत खराब हो गई। रक्तचाप गड़बड़ा गया, चक्कर खाकर गिर पड़े। उल्टियां भी हुईं। बीते दिन भी छह पर्यटक बेहोश हो गए थे।ताजमहल देखने आईं बिहार की मानु देवी (65) को अचानक घबराहट होने लगी, वह गिर पड़ीं।
पारा लगातार बढ़ रहा है। इससे ताजमहल देखने आए पर्यटकों की तबीयत खराब हो रही है। रविवार को चार पर्यटकों की तबीयत खराब हो गई। रक्तचाप गड़बड़ा गया, चक्कर खाकर गिर पड़े। उल्टियां भी हुईं। बीते दिन भी छह पर्यटक बेहोश हो गए थे।ताजमहल देखने आईं बिहार की मानु देवी (65) को अचानक घबराहट होने लगी, वह गिर पड़ीं।
सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल डिस्पेंसरी पहुंचाया। जांच में रक्तचाप बढ़ा मिला। मध्य प्रदेश के राजवीर (41), पंजाब की प्रतिभा (30) को रॉयल गेट के आगे जाने पर उल्टी होने लगी। चक्कर आने लगे। इनको भी डिस्पेंसरी लेकर गए, जहां ओआरएस का घोल दिया गया। इसके बाद हालत सामान्य हुई। असम की बैजंती दत्ता (30) के पेट में दर्द होने लगा। पश्चिमी गेट पार्किंग पर स्थित डिस्पेंसरी पर प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उन्होंने ताजमहल का दीदार किया।
ये भी पढ़ें - Agra Shops Collapse: मलबे से आ रही थीं कराहने की आवाजें; धूल कम हुई तो दिखा डरावना मंजर; देवदूत बनी पुलिस
तीन शहरों का तापमान
कानपुर -39.8
लखनऊ - 38.8
आगरा- 38.2
कानपुर -39.8
लखनऊ - 38.8
आगरा- 38.2