{"_id":"69768ad83578cf830509d9db","slug":"hindus-should-unite-by-breaking-the-shackles-of-castes-agra-news-c-25-1-agr1030-973887-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: जातियों की बेड़ियां तोड़कर एकजुट हों हिंदू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: जातियों की बेड़ियां तोड़कर एकजुट हों हिंदू
विज्ञापन
कमला नगर के सत्यम पार्क में कमला नगर हिंदू सम्मेलन
विज्ञापन
आगरा। जातियों की बेड़ियां ताेड़कर सभी हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। जातियों में बंटने से देश और समाज कमजोर होगा और विधर्मी इसका लाभ उठाएंगे। अगर हम जातिवाद के भेदभाव से ऊपर नहीं उठे तो बांग्लादेश जैसे हालात होंगे। हिंदू संगठित होंगे तभी देश सुरक्षित होगा। ये बातें रविवार को कमला नगर के सत्यम पार्क में कमला नगर हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि कथाव्यास मृदुलकांत शास्त्री ने कहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश ने कहा कि देशभक्त, जागरूक, समझदार और स्वाभिमानी होने के साथ-साथ हिंदुओं का सक्रिय होना अनिवार्य है। यदि हिंदू सक्रिय नहीं है, तो उसका कोई महत्व नहीं है। आज पूरी दुनिया हिंदुत्व को जानने-समझने लगी है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विस्तार केवल भारत तक सीमित नहीं है। आज दुनिया के 60 से अधिक देशों में संघ की शाखाएं सक्रिय हैं, जहां भारत माता की जय बोलने वाले स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। संघ का एकमात्र लक्ष्य भारत को विश्वगुरु बनाना है। राष्ट्र को सर्वोत्तम स्तर पर स्थापित करना ही प्रत्येक स्वयंसेवक की प्राथमिकता है।
विशिष्ट अतिथि साध्वी ब्रजकिशोरी ने कहा कि हमें जो संस्कार प्राप्त हुए हैं, वे मातृशक्ति की देन हैं। मां सबसे बड़ी गुरु है और हिंदू समाज को आत्मचिंतन कर जागृत होने की आवश्यकता है। आचार्य विष्णुदत्त शास्त्री ने सनातन एकता का संदेश दिया। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में कमला नगर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मंच से स्वदेशी अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिंघल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष भारत महाजन ने दिया। इस मौके पर सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, मुरारी लाल फतेहपुरिया, भानु महाजन, अमित अग्रवाल, पारुल, हरिओम गोयल, शशि कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विश्वेंद्र चौहान, आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश ने कहा कि देशभक्त, जागरूक, समझदार और स्वाभिमानी होने के साथ-साथ हिंदुओं का सक्रिय होना अनिवार्य है। यदि हिंदू सक्रिय नहीं है, तो उसका कोई महत्व नहीं है। आज पूरी दुनिया हिंदुत्व को जानने-समझने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विस्तार केवल भारत तक सीमित नहीं है। आज दुनिया के 60 से अधिक देशों में संघ की शाखाएं सक्रिय हैं, जहां भारत माता की जय बोलने वाले स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। संघ का एकमात्र लक्ष्य भारत को विश्वगुरु बनाना है। राष्ट्र को सर्वोत्तम स्तर पर स्थापित करना ही प्रत्येक स्वयंसेवक की प्राथमिकता है।
विशिष्ट अतिथि साध्वी ब्रजकिशोरी ने कहा कि हमें जो संस्कार प्राप्त हुए हैं, वे मातृशक्ति की देन हैं। मां सबसे बड़ी गुरु है और हिंदू समाज को आत्मचिंतन कर जागृत होने की आवश्यकता है। आचार्य विष्णुदत्त शास्त्री ने सनातन एकता का संदेश दिया। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में कमला नगर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मंच से स्वदेशी अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिंघल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष भारत महाजन ने दिया। इस मौके पर सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, मुरारी लाल फतेहपुरिया, भानु महाजन, अमित अग्रवाल, पारुल, हरिओम गोयल, शशि कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विश्वेंद्र चौहान, आदि मौजूद रहे।

कमला नगर के सत्यम पार्क में कमला नगर हिंदू सम्मेलन
