{"_id":"69043ce6a1521c42ef011308","slug":"illegal-dhaba-on-drain-demolished-encroachment-cleared-from-namner-to-idgah-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: अतिक्रमण का हाल तो देखिए...नाले पर बना दिया ढाबा, नगर निगम के बुलडोजर ने किया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Agra: अतिक्रमण का हाल तो देखिए...नाले पर बना दिया ढाबा, नगर निगम के बुलडोजर ने किया ध्वस्त
 
            	    अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा             
                              Published by: धीरेन्द्र सिंह       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:06 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                आगरा में अतिक्रमण करने वालों का हाल चौंकाने वाला है। आलम ये है कि नाले पर ढाबा बना दिया गया। नगर निगम की टीम ने इस ढाबे पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        नाले पर बना दिया ढाबा
                                    - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                आगरा के नामनेर क्षेत्र में नाले के ऊपर बने अवैध ढाबे को नगर निगम प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। यह ढाबा लंबे समय से नामनेर चौराहे पर जाम की बड़ी वजह बना हुआ था। स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार सुबह बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। कार्रवाई शुरू की तो ढाबा संचालक ने विरोध किया। तीखी नोकझोंक के बावजूद निगमकर्मियों ने ढाबे को ढहा दिया। इसके बाद साईं की तकिया से ईदगाह बस स्टैंड तक अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई ठेले, खोमचे और दुकानों के आगे रखे काउंटर जब्त किए गए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अतिक्रमणकारियों पर हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि नाले के ऊपर अवैध निर्माण से न सिर्फ पानी निकलने में परेशानी थी, बल्कि सड़क पर जाम की स्थिति भी बनती थी। सार्वजनिक भूमि या नालों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार सुबह बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। कार्रवाई शुरू की तो ढाबा संचालक ने विरोध किया। तीखी नोकझोंक के बावजूद निगमकर्मियों ने ढाबे को ढहा दिया। इसके बाद साईं की तकिया से ईदगाह बस स्टैंड तक अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई ठेले, खोमचे और दुकानों के आगे रखे काउंटर जब्त किए गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अतिक्रमणकारियों पर हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि नाले के ऊपर अवैध निर्माण से न सिर्फ पानी निकलने में परेशानी थी, बल्कि सड़क पर जाम की स्थिति भी बनती थी। सार्वजनिक भूमि या नालों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।