सब्सक्राइब करें

भयानक हादसे की तस्वीरें: डंपर में फंसी बाइक...खून से लाल हुई सड़क, मंजर देख कांप गई रूह; मां-बेटी संग 3 की मौत

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 31 Oct 2025 09:49 AM IST
सार

यूपी के आगरा स्थित थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर तिराहे के पास एक गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ट्रक ने बाइक सवार लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला और उसकी पुत्री एवं बहन के लड़के तीनों लोगों की मौत हो गई। 

विज्ञापन
Three people died along with mother and daughter  in agra road accident
डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला - फोटो : अमर उजाला
आगरा के थाना मंसुखपुरा के गांव पापरी नागर तिराहे के पास बृहस्पतिवार शाम को राजाखेड़ा (राजस्थान) से आ रहे तेज रफ्तार खनन के डंपर ने बाइक सवार मां-बेटी सहित 3 लोगों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों बाइक सहित डंपर के आगे के पहिये के पास फंस गए। इसके बावजूद चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। रास्ते से निकल रहे लोगों ने शोर मचाया। मगर चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इस कारण तीनों फंसे हुए लोग सड़क पर घिसटने लगे। इससे उनकी माैत हो गई।


मृतकों के खून और शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। बाद में लोगों के पीछा करने पर चालक 600 मीटर पर डंपर रोकने के बाद खेतों में होकर परिचालक सहित भाग गया। घटना के बाद लोगों ने साढ़े तीन घंटे तक शवों को नहीं उठने दिया। डंपर में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस की मिलीभगत से खनन के वाहनों के परिवहन के आरोप लगाए। बाद में एसडीएम के कार्रवाई के आश्वासन देने पर मान गए।
 
Three people died along with mother and daughter  in agra road accident
आक्रोशित लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव कएड़ी, थाना मंसुखपुरा निवासी किसान राम सेवक की पत्नी सुनीता देवी बृहस्पतिवार की दोपहर एलपीजी सिलिंडर के लिए ई केवाईसी कराने भदराैली स्थित गैस एजेंसी के कार्यालय गई थीं। उनके साथ बेटी डॉली और बहन का बेटा अखिलेश भी थे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Three people died along with mother and daughter  in agra road accident
डंपर के नीचे फंसी बाइक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ई केवाईसी कराने के बाद दोपहर तकरीबन 3 बजे तीनों घर के लिए बाइक से निकले थे। आधा घंटे बाद थाना मंसुखपुरा के गांव पापरी नागर के पास पिनाहट-राजाखेड़ा मार्ग पर राजाखेड़ा की तरफ से आते डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मृतकों में सुनीता देवी (30), उनकी बेटी डाॅली (7) और सुनीता की बहन का बेटा अखिलेश (18) हैं।

 
Three people died along with mother and daughter  in agra road accident
डंपर से हुआ हादसा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डंपर गिट्टी से भरा था। हादसे के बाद भी चालक ने डंपर को नहीं रोका। इस कारण बाइक डंपर के आगे के एक पहिये और उसकी बाडी के बीच में फंस गई। इसमें तीनों लोग भी फंसे रह गए। यह दृश्य देखकर रास्ते से निकल रहे लोगों की चीख निकल गई। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ा दी।
विज्ञापन
Three people died along with mother and daughter  in agra road accident
बाइक हो गई चकनाचूर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वह डंपर को तेज गति से दाैड़ाने लगा। वहीं बाइक के साथ फंसी मां-बेटी और युवक सड़क से घिसटने लगे। सड़क पर खून और तीनों के शरीर के टुकड़े बिखर गए। 600 मीटर तक डंपर ले जाने के बाद चालक और क्लीनर ने स्पीड कम की और कूद गए। खेत में होकर दोनों भाग निकले। घटना के बाद लोग जुट गए।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed