सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   love between homosexuals businessman from Mumbai came to meet after befriending each other on Facebook

UP: समलैंगिकता का मामला...मुंबई का व्यापारी फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने आया था, आगरा में हो गया कांड

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 09 Jan 2026 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

आगरा पुलिस के उस समय पसीने छूट गए जब मुंबई के कारोबारी के अपहरण की सूचना मिली। पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच तेज कर दी। पुलिस जांच में हकीकत कुछ ऐसी सामने आई, जिसे जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए। 

love between homosexuals businessman from Mumbai came to meet after befriending each other on Facebook
युवक सांकेतिक फोटो - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के एत्माद्दाैला थाना क्षेत्र के रामबाग चाैराहे से मुंबई के कारोबारी के अपहरण की कहानी झूठी निकली। पुलिस के मुताबिक वह समलैंगिक फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए खुद उसकी कार में बैठे थे। कार में वीडियो बनाने पर विवाद हुआ। तब फ्रेंड ने मोबाइल और रुपये छीन लिए। साथियों को बुलाकर खेत में ले गए और खाते में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कराने के बाद छोड़ा। व्यापारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी फ्रेंड सहित पांच को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है।
Trending Videos


संगम अपार्टमेंट, मुंबई (महाराष्ट्र) निवासी साड़ी व्यापारी 6 जनवरी को आगरा आए थे। वह बुधवार रात को व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल के साथ थाना एत्माद्दाैला पहुंचे। बताया कि वह दोपहर में दिल्ली निवासी मित्र से मिलने के लिए रामबाग आए थे। तभी नीले रंग की कार में सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया। उन्हें हाथरस ले गए। जमकर पिटाई की। गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल, अंगूठी और 850 रुपये लूट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

बाद में परिचित दो व्यापारियों से 2 लाख रुपये मंगवाने का दबाव बनाया। 1.20 लाख रुपये खाते में जमा कराने के बाद छोड़ा। वह किसी तरह घर पहुंचे। घटना की जानकारी पर पुलिस ने जांच की। जिस जगह से व्यापारी को कार में बैठाया गया था, वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। रकम जमा होने वाले खाते की डिटेल भी निकाली गई।

 

फुटेज में खुद बैठते हुए नजर आए
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि व्यापारी रामबाग चाैराहे से अपनी मर्जी से नीले रंग की कार में बैठते नजर आए। जिस खाते में रकम जमा कराई गई, वह हाथरस निवासी रामेश्वर के नाम पर थी। खाते की डिटेल से आरोपी का मोबाइल नंबर मिला। इससे उसकी फोटो के बारे में पता चल गया। पीड़ित व्यापारी को जब फोटो दिखाई तो उसने पहचान लिया।


इसके आधार पर चंदपा थाना क्षेत्र में दबिश देकर रामेश्वर को पकड़ा गया। बाद में उसके चार और साथियों को पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी रामेश्वर ने बताया कि वह समलैंगिक है। व्यापारी से फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी। वह काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। उसके समलैंगिक होने की जानकारी व्यापारी को भी थी।

 

खेत में ले जाकर लगाई थी पिटाई
डीसीपी सिटी ने बताया कि हाथरस निवासी रामेश्वर, उसके मामा के बेटे अभिषेक चाैधरी, पारस, पिंटू और रितिक को पकड़ा है। रामेश्वर 12वीं पास है। उसकी रोहन ठाकुर के नाम से फेसबुक पर आईडी है। कुछ समय पहले व्यापारी से फेसबुक पर पहचान हुई। दोनों में मित्रता हो गई। वह मैसेंजर पर चैट करने लगे। दोनों समलैंगिक हैं।

व्यापारी ने बताया कि वह अक्सर आगरा आते हैं। इस पर मिलने के लिए बात होने लगी। बुधवार को व्यापारी ने फोन किया। मिलने की कहने लगे। तीन बार कॉल किया। उसने कहा कि वह रामबाग पर आ जाएगा। रामेश्वर अपने मामा की गाड़ी लेकर आया था। उसके साथ रितिक भी था।

गाड़ी में बैठते ही व्यापारी ने उसके कपड़े उतारे। इस दाैरान मोबाइल निकालकर वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। उसने मना किया। मगर वो माने नहीं। उसे गुस्सा आ गया। उनमें मारपीट हो गई। हाथरस पहुंचने पर साथी आ गए। उन्होंने व्यापारी को पकड़ लिया। खेत में ले गए। उन्हें लग रहा था कि वह समलैंगिक होने के कारण किसी को अपनी बात नहीं बताएंगे। मगर, उन्होंने पुलिस को अपहरण की जानकारी दी। इससे पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुल गया।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed